बढ़ते संक्रमण के चलते कोरोना की दवाई (Remdesivir Injection) की कालाबाज़ारी रोकने के लिए जिला औषधि विक्रेता संघ की पहल, जानिए क्या है….

0

News By – नीरज बरमेचा  

रतलाम, 19 सितंबर 2020। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में कुछ स्वार्थी तत्व कोरोना संक्रमण में उपयोग आने वाली की दवाइयों की कालाबाज़ारी कर रहे है। ऐसे तत्व मानवता और चिकित्सीय सेवाओं के लिए कलंक के समान हैं। इस प्रकार की बढ़ती समस्याओं में राहत देने के लिए जिला दवा विक्रेता संघ ने जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक के साथ मिलकर एक अनुकरणीय पहल की है। इसके अंतर्गत कोरोना उपचार के उपयोग में आने वाली दवाई रेमडीसीवीर वॉयल (Remdesivir vial) को खुदरा बिक्री (Retail sale) हेतु चिन्हित (सूची संलग्न) मेडिकल स्टोर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा कुछ शर्तो के साथ बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है।

दवा विक्रेता को इस दवा के क्रेता से मरीज की कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट की फोटोकॉपी, मरीज के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, मरीज का कोविड सेन्टर द्वारा जारी प्रिस्क्रिप्शन की फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी पड़ेगी। प्रतिदिन की रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप्प करना होगी। जिला दवा विक्रेता संघ ने जनहित में यह तय किया है कि ये मेडिकल स्टोर क्रेता से स्टॉकिस्ट द्वारा ली गई राशि से प्रति वॉयल (vial) 100 रुपये से ज्यादा नही ले सकेंगे। जो कि MRP से कम ही होगा। इसके साथ दवाई (vial) के नाम सहित मूल्य सूची दवा दुकान पर चस्पा की जाएगी। यदि क्रेता/मरीज को कोई शिकायत हो तो ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क करने के ड्रग इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा। संघ ने आग्रह किया है कि अगर किसी को कोई अनियमितता या कठिनाई आती है तो अपने नजदीकी चिन्हित मेडिकल स्टोर के जरिए ड्रग इंस्पेक्टर से संपर्क कर सकता है। चिन्हित मेडिकल स्टोर पर यह छपे मूल्य से कम दाम पर उपलब्ध होंगा|                              

रतलाम शहर के लिए चिन्हित दवा दुकान (मेडिकल स्टोर) की सूची:-

  1. बरमेचा केमिस्ट, 23, जेल रोड, जिला चिकित्सालय मुख्य द्वार के पास, रतलाम (M- 93028 24420) 
  2. गुप्ता मेडिकल स्टोर्स, सैलाना बस स्टैंड, रतलाम (M – 94066 35090)
  3. पुष्पा वाधवा केमिस्ट स्टेशन रोड रतलाम (M – 94248 84686)
  4. मॉडर्न केमिस्ट, कॉलेज रोड रतलाम

रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष जय छजलानी ने न्यूज़ इंडिया 365 को बताया की  “सम्पूर्ण देश में Remdesivir Injection की कमी चल रही है, जिसके चलते मरीजो को आसानी से इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है|इसलिए रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ की पहल पर कोरोना पॉजिटिव मरीज को Remdesivir Injection मूल्य से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है| हम चाहते है की इस महामारी में ऐसे समय में जिला औषधि विक्रेता संघ भी अपना कर्तव्य निभाये|” 


Remdesivir Injection खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर इन दस्तावेजो की लगेगी जरुरत: – 

  1. मरीज का आधार कार्ड 
  2. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट 
  3. मोबाइल नंबर 
  4. चिकित्सक द्वारा लिखा गया पर्चा

ध्यान देवे : – यदि किसी को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी आये तो दिए गए नंबर पर सूचित करे| 

    • सारिका अग्रवाल – ड्रग इंस्पेक्टर – जिला रतलाम – 98268 82040

न्यूज़ इंडिया 365 से जुड़े रहने के लिए – Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|