News by- नीरज बरमेचा
रतलाम,23 सितम्बर। रतलाम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित डॉ कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में सोसायटी के मानद सचिव, वरिष्ठ समाजसेवी श्री शरद फाटक के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष शहर विधायक चेतन्य काश्यप, कोषाध्यक्ष केदार अग्रवाल, न्यासी एडवोकेट निर्मल कटारिया, सुभाष जैन,कैलाश व्यास, निर्मल लुनिया एवं उमेश झालानी ने कहा कि श्री फाटक आजीवन सेवा को समर्पित रहे। उन्होंने ला कालेज के साथ रोटरी क्लब और सेवा भारती के माध्यम से जिले में अनेक सेवा कार्य किए। उनके रूप में शहरवासियों ने एक ऐसा सेवाभावी खो दिया है, जो कभी थकता नही था। लॉक डाउन के दौरान वृद्धावस्था होते हुए भी वे सेवा कार्यो में सदैव आगे रहे। उनका जीवन सबके लिए प्रेरणास्पद है। लॉ कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा तिवारी, प्राध्यापको ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।