रतलाम जिले में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना में 241 हितग्राही लाभान्वित किए गए

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 24 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लागू की गई ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना में रतलाम जिले के 241 ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर हितग्राही गुरुवार को आयोजित कार्यक्रमों में लाभान्वित किए गए। रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप केरकेट्टा, हिमांशु शुक्ला तथा हितग्राहीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिए जा रहे उद्बोधन का सीधा प्रसारण उपस्थितजनों द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम जिले के जनपद पंचायतों में भी आयोजित हुए, वहां भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रतलाम जिले में 241 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 24 लाख 10 हजार रूपए की लोन राशि वितरित की गई। रतलाम कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से ग्राम पल्दुना की शांतिबाई को प्लास्टिक खिलौनों की दुकान के लिए, ग्राम कनेरी की मीनाबाई को सिलाई एवं फोटोकापी कार्य के लिए, अर्चना पाटीदार को सिलाई दुकान के लिए 10 हजार रूपए के चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अन्य हितग्राहियों को भी बैंक चेक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त हुए।