News by- नीरज बरमेचा
- मध्य प्रदेश के 60000 फार्मासिस्ट को मिली बड़ी सौगात
- सम्पूर्ण प्रणाली हुयी अब ऑनलाइन
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार माना
- मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का अध्यक्ष ओम जैन का अभिनंदन
मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का अध्यक्ष ओम जैन के रतलाम आगमन पर रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया| और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री का भी ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया| रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों एवं समस्त फार्मासिस्टों ने इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। इस अवसर पर रतलाम जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष जय छजलाणी, उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जैन, पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता, दीपक डोशी, दिनेश बरमेचा, अजय मेहता आदि उपस्थित थे| यह जानकारी नीरज बरमेचा ने दी|
क्या है फार्मेसी संशोधित नवीनीकरण नियम?
मध्य प्रदेश के 30000 दवा विक्रेता सहित 60000 फार्मासिस्ट अपने पंजीयन के नवीनीकरण के लिए पूर्व में निर्धारित 1 वर्ष की अवधि को बढ़ाकर नियमों में संशोधन करते हुए 5 वर्ष कर दी गई है जो प्रदेश के दवाई व्यवसाय में लगे सभी साथियों के लिए बड़ी सौगात होगी| साथ ही पूर्व में पंजीयन मैनुअल आधार पर होते थे इसमें भी संशोधन करते हुए अब पंजीयन एवं नवीनीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इससे भी 60000 फार्मासिस्ट को प्रति वर्ष एक बार काउंसिल में आना जाना पढ़ता था जिससे लंबी यात्रा एवं समय की एवं धन की बचत होगी इस अभूतपूर्व निर्णय के साथ साथ फार्मासिस्ट को आधार से अपना पंजीयन लिंक करने पर नाम एवं जन्म तिथि में त्रुटि होने से परेशानी हो रही थी इस समस्या के समाधान हेतु भी संशोधन करते हुए सभी फार्मासिस्ट को ऑनलाइन आवेदन करने पर जन्मतिथि एवं नाम में त्रुटि होने पर ऑनलाइन ही सही कर दिया गया है|