प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम / भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारीयों तथा मंडल अध्यक्षों ने जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी, संघ प्रमुख मोहन भागवत जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी सहित अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक तथा अशोभनीय पोस्ट को लेकर एक ज्ञापन उन्हे सोंपा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के नानकमाता स्थान से किसी ठाकुर अजीत सिंह राणा के नाम से बनाई गई आई.डी. के द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक तथा घोर शर्मनाक पोस्ट डाली गई है। उक्त पोस्ट मे संवेधानिक पदों पर आसीन सम्माननीय नेताओं तथा अन्य क्षेत्र से आने वाले गणमान्यों का भद्दा मजाक बनाते हुए उन्हे अपमानीत किया गया है।

ज्ञापन मे पुलिस अधीक्षक से मांग की गई है कि उत्तराखंड के अजीत सिंह राणा तथा उसके सहयोगीयों पर प्रकरण दर्ज कर उनके विरूद्ध न्यायोंचित कार्यवाही की जायें।

इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अरूण राव, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष द्वय जयंवत कोठारी, मयूर पुरोहित, नीलेश गांधी, मंडल प्रभारी राकेश परमार, मंडल महामंत्री मोहन वर्मा तथा हेमन्त राहोरी उपस्थित थें।