पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक ने रतलाम मंडल का किया निरीक्षण…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम 27 अक्टूबर 2020। पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल पर महाप्रबंधक आलोक कंसल द्वारा रतलाम मंडल पर दो दिनों तक उज्‍जैन, देवास, डॉ अम्‍बेडकर नगर, ओंकारेश्‍वर रोड, रतलाम जंक्‍शन स्‍टेशन का निरीक्षण, विभिन्‍न खंडों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ ही साथ रतलाम मंडल पर किए जा रहे दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, संरक्षा से संबंधित कार्यो, आरओबी/आरयूबी के निर्माण कार्यों एवं यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे द्वारा मंडल पर उपलब्‍ध सुविधाओं एवं चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण समय समय पर की जाती है। उसी तारतम्‍य में रतलाम मंडल के उज्‍जैन, देवास, डॉ अम्‍बेडकर नगर, ओंकारेश्‍वर रोड, रतलाम जंक्‍शन स्‍टेशन का निरीक्षण के साथ ही साथ विभिन्‍न खंडों का विंडों ट्रेंलिंग निरीक्षण एवं आमान परिवर्तन कार्य, संरक्षा से संबंधित कार्य आदि के साथ ही साथ यात्री सुविधा से संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा उज्‍जैन स्‍टेशन एवं वहॉ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा माननीय सांसद उज्‍जैन अनिल फिरोजिया के साथ मंडल पर चल रहे विभिन्‍न विकास कार्यों पर भी विस्‍तार से चर्चा की गई तथा उक्‍त कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। आगरा में आयोजित राष्‍ट्रीय जिमनास्‍टिक प्रतियोगिता में सुंदर वर्मा, कनिष्‍ठ लिपिक उज्‍जैन द्वारा उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्‍त करने के लिए महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा सम्‍मानित किया गया।

देवास स्‍टेशन पर नवनिर्मित कर्षण सब-स्‍टेशन का महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा उद्घाटन किया गया एवं कर्षण सब-स्‍टेशन परिसर में महाप्रबंधक आलोक कंसल एवं उनकी पत्नी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता एवं अन्‍य अधिकारी उपस्‍स्थित रहे। देवास से डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍टेशन तक महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे कंसल द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया साथ ही साथ डॉ अम्‍बेडकर नगर से ओंकारेश्‍वर रोड के मध्‍य मीटर गेज खंड, हेरिटेज खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण एवं गेज परिवर्तन कार्य की समीक्षा भी की गई। डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍टेशन पर माननीय सांसद इंदौर शंकर लालवानी के प्रतिनिधि के साथ रेलवे से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा तनुजा कंसल द्वारा उज्‍जैन स्‍टेशन पर कोविड-19 के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले सात कर्मचारियों नीरज कुमार, सीएमआई-उज्‍जैन, अमित कुमार सीएचआई-उज्‍जैन, सत्‍य प्रकाश-मुख्‍य फार्मासिस्‍ट उज्‍जैन, लक्‍की जैन सहायक लोको पायलट उज्‍जैन, स्‍व श्री रामनारायण नैनानी सीटीआई उज्‍जैन, एस एस शर्मा गार्ड-उज्‍जैन, अभिलाष नागर स्‍टेशन मास्‍टर उज्‍जैन को नकद पुरस्‍कार एवं प्रशस्‍ति पत्र प्रदान कर पुरस्‍कृत किया गया। पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा कर्मचारियों की सुविधा के लिए अक्‍सर कार्य किए जाते रहे हैं। पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन द्वारा कोचिंग डिपो डॉ. अम्‍बेडकर नगर के कर्मचारियों के लिए आर.ओ. वाटर प्‍लांट की सुविधा उपलब्‍ध करवाई गई है जिसका शुभारंभ 26 अक्‍टूबर, 2020 को कंसल डॉ अम्‍बेडकर नगर स्‍टेशन पर किया गया। सतर्कता जागरुकता दिवस के अवसर पर 27 अक्‍टूबर, 2020 को महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे आलोक कंसल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता की उपस्‍थिति में कर्मचारियों को सतर्कता जागरुकता की शपथ दिलाई गई महेश्‍वर में डाकघर में संचालित की जा रही पीआरएस ऑफिस का निरीक्षण किया गया तथा माननीय सांसद खरगोन-बड़वानी गजेन्‍द्र पटेल के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस क्षेत्र में रेल सुविधा के यथाशीघ्र विस्‍तार आदि के संबंध में चर्चा की गई।


न्यूज़ इंडिया 365 से जुड़े रहने के लिए – Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|