होम Highlights रतलाम जिले के 1 लाख 2 हजार किसान लाभान्वित…

रतलाम जिले के 1 लाख 2 हजार किसान लाभान्वित…

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 2 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री कृषक सम्मान निधि से रतलाम जिले के 1 लाख दो हजार 50 किसान लाभान्वित हुए हैं जिनके खाते में प्रथम किस्त की 2000 रुपए राशि जमा हुई है। इनमें रतलाम तहसील के 22 हजार 952, जावरा तहसील के 18 हजार 786, पिपलोदा के 16 हजार 649, आलोट के 12 हजार 130, ताल के 9 हजार 896, सैलाना के 9 हजार 297, बाजना के 5 हजार 183, रावटी के 3 हजार 753, रतलाम नगर के 3 हजार 402 किसान लाभान्वित हुए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शेष कृषक भी लाभान्वित हो जाएंगे। 


error: Content is protected !!