रतलाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई बड़ी मात्रा में नकदी एवं सोना चाँदी पर विभाग का खुलासा…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम 20 नवंबर 2020। रतलाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई बड़ी मात्रा में नकदी एवं सोना चाँदी पर विभाग ने खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के दौरान एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति से रतलाम रेलवे स्‍टेशन पर 2.5 करोड़ रूपए नकद एवं लाखों के सोने-चांदी बरामद किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किए जा रहे सतर्कता पूर्वक निगरानी एवं जांच के मद्देनजर 19 नवम्‍बर, 2020 को एक बड़ी सफलता मिली। 19 नवम्‍बर को रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच के पंकज त्‍यागी- हेड कॉंस्‍टेबल, कृष्‍णा सिंह-कांस्‍टेबल एवं अमिचंद-कांस्‍टेबल रात्रि में ड्यूटी पर तैनात थे। रात्रि 21.30 बजे रतलाम स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म क्रमांक 4 प्रवेश द्वार पर उनके द्वारा संदेह होने पर एक व्‍यक्‍ति को रोका जिसके पास तीन बैग थे। यात्री से उस बैग के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्‍तर प्राप्‍त नहीं होने पर उसे आरपीएफ पोस्‍ट पर मोहन खींची, इंस्‍पेक्‍टर की उपस्‍थिति में तीनों बैग को खोला गया। उक्‍त तीनों बैग में नकद रूपए एवं सोने चांदी भरे थे। तीनों बैग से कुल 1.335 किलोग्राम सोना अनुमानित मूल्‍य लगभग रुपए 68 लाख रुपए, 56.973 किलोग्राम चांदी अनुमानित मूल्‍य लगभग 34 लाख रूपए एवं 02 करोड़ 29 लाख 88 हजार 930 रूपए नकद थे।

उक्‍त व्‍यक्‍ति से पूछताछ में पता चला कि उन तीनों बैगों को गाड़ी संख्‍या 02956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍प्रेस में तीन व्‍यक्‍तियों को सुपूर्द करना था। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आवश्‍यक कार्यवाही करने के बाद सभी जब्‍त सामग्री को आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सुपूर्द कर दिया गया है। इस प्रकार रेलवे सुरक्षा बल रतलाम मंडल के सतर्कता के कारण करोड़ो रूपए के हेराफेरी को पकड़ा जा सका है। उल्लेखनीय है कि रतलाम सोना चाँदी के व्यवसाय का बड़ा बाजार है। यहाँ का सोना अपनी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। तथा बिना बिल का बड़ी मात्रा में व्यवसाय होने का आरोप लगता रहा है। इसलिए इस प्रकार की घटनाएं अक्सर यहाँ होती रहती है।