विधायक काश्यप के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज को मिली एक ओर एम्बुलेन्स मरीजों को मिलेगी राहत

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 20 नवम्बर 2020। मेडिकल कॉलेज में उपचाररत मरीजों को एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध नही होने से हो रही असुविधा का समाधान विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से हो गया है। काश्यप की पहल पर मेडिकल कॉलेज को एक एम्बुलेंस ओर मिल गई है, जिससे उपचाररत मरीजों की आवाजाही में सुविधा मिलेगी। काश्यप ने रेडक्रॉस सोसायटी से अतिरिक्त चालक उपलब्ध कराने को भी कहा है।

मेडिकल कॉलेज में इन दिनों मरीजों की अधिकता के कारण एम्बुलेंस मिलने में परेशानी आ रही थी। कुछ मरीजों एवं उनके परिजनों ने विधायक काश्यप के कार्यालय पर परेशानी बताई, तो काश्यप ने तत्काल इस मामले में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी से जानकारी ली एवं सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे को मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डॉ. ननावरे ने इस पर शुक्रवार को एम्बुलेंस उपलब्ध करवा दी है। अधीक्षक डाॅ. जितेन्द्र गुप्ता ने वाहन चालक की कमी से भी काश्यप को अवगत करवाया था। जिसे दूर करने के लिए काश्यप ने रेडक्रॉस सोसायटी से व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए है।