त्योहार विशेष गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव के साथ फेरों में वृद्धि

0

News by- नीरज बरमेचा 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली स्पे.शल गाडियों का आगमन/प्रस्थाकन समय में परिवर्तन के साथ गाडियों के फेरों में विस्ताहर किया गया है। गाडियों के समय में परिवर्तन 01 दिसम्बडर 2020 से लागू रहेगा। विवरण निम्नानुसार है-

1). ट्रेन सं02720/02719 हैदराबाद जयपुर हैदराबद द्विसाप्तािहिक त्यो्हार स्पेशल एक्सप्रेस- ट्रेन सं. 02720 हैदराबाद जयपुर स्पे,शल एक्सिप्रेस 02 दिसम्बर से 28 दिसम्बदर, 2020 तक हैदराबाद से प्रति सोमवार एवं बुधवार को 20.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैपन(16.55/17.00, आरंभिक स्टे2शन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), रतलाम(18.50/19.15),मंदसौर(20.23/20.25),नीमच(21.16/21.18), चित्तौसड़गढ़(23.05/23.15) होते हुए आरंभिक स्टेेशन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्यास 02719 जयपुर हैदराबाद त्‍योहार स्पे शल एक्स प्रेस, 04 दिसम्बनर से 30 दिसम्बदर, 2020 तक जयपुर से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को 15.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौ ड़गढ़(20.40/20.50), नीमच(21.48/21.50),मंदसौर(22.32/22.34),रतलाम(00.20/00.35, गाड़ी चलने के दूसरे दिन), उज्जैेन(02.25/02.30) होते हुए आरंभिक स्टे2शन से गाड़ी चलने के तीसरे दिन 00.45 बजे हैदराबाद पहुँचेगी।

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, सात थर्ड एसी, नौ स्लीबपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुडखेड़, नांदेड़, पूर्णा जं, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला , मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैथन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौ ड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर एवं फुलेरा स्टेाशनों पर ठहराव दिया गया है।

2). ट्रेन सं. 04181/04182 झांसी बांद्रा टर्मिनस झांसी त्योदहार विशेष (साप्तातहिक)ट्रेन सं. 04181 झांसी बान्द्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 02 दिसम्बडर से 31 दिसम्बहर, 2020 से प्रति गुरूवार को झांसी से 16.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सीा(03.40/03.42), उज्जै न(04.20/04.25), नागदा(05.33/05.35) एवं रतलाम (06.20/06.30) होते हुए आरंभिक स्टे शन से गाड़ी प्रस्थाबन के दूसरे दिन 17.05 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्याल 04182 बान्द्रा टर्मिनस झांसी विशेष ट्रेन 04 दिसम्बटर, 2020 से 01 जनवरी, 2021 तक, बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को 21.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.45/08.50), नागदा(09.40/09.42), उज्जैान(10.55/11.05), मक्सी्(11.58/12.00) होते हुए आरंभिक स्टे शन से गाड़ी प्रस्थाेन समय के दूसरे दिन 01.40 बजे झांसी स्टे0शन पहुँचेगी।

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड उसी, नौ स्लीदपर एवं छ: सामान्यम श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वा0लियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चचौरा बिनगिनी, ब्यापवरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सीी, उज्जैुन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत,वापी एवं बोरीवली स्टे:शनों पर ठहराव दिया गया है।

3). ट्रेन सं. 02134/02133 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर त्योएहार विशेष (साप्तासहिक)ट्रेन सं. 02134 जबलपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्पेटशल एक्सवप्रेस 31 दिसम्बेर, 2020 तक जबलपुर से प्रति गुरूवार को 14.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जै न(23.45/23.55) एवं रतलाम(01.33/01.38, गाड़ी चलने के दूसरे दिन) होते हुए आरंभिक स्टेचशन से गाड़ी प्रस्थाीन के दूसरे दिन 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस स्टेरशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्याल 02133 बान्‍द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पे्शल एक्स,प्रेस 02 जनवरी, 2021 तक प्रति शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(10.05/10.10) एवं उज्जैकन(12.00/12.10) होते हुए शनिवार को ही 21.40 बजे जबलपुर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैरन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, एवं बोरीवली स्टे शनों पर ठहराव दिया गया है।

01 दिसम्बणर से स्पेएशल गाडियों के आगमन/प्रस्था न समय में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही स्पे्शल गाडियों के आगमन/प्रस्थादन समय में 01 दिसम्ब र 2020 से परिवर्तन किया जा रहा है। विवरण निम्नाानुसार है:-

1). ट्रेन सं. 09323/09324 डॉ अम्बेहडकर नगर भोपाल डॉ अम्बेाडकर नगर विशेष इंटरसिटी एक्स5प्रेस(प्रतिदिन)ट्रेन सं. 09323 डॉ अम्बेॉडकर नगर भोपाल स्पेलशल 01 दिसम्बरर, 2020 से डॉ अम्बेेडकर नगर स्‍टेशन से 06.15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर (06.30/06.35),देवास(07.13/07.15),मक्सीि(07.59/08.00), शुजालपुर(08.52/08.54) होगा। यह ट्रेन 10.55 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09324 भोपाल डॉ अम्बे्डकर नगर इंटरसिटी स्पे9शल एक्सशप्रेस 1 दिसम्ब र, 2020 से भोपाल से 17.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय शुजालपुर (18.23/18.25), मक्सीम (19.14/19.15), देवास (20.32/20.34), इंदौर(21.35/21.40) रहेगा। यह ट्रेन डॉ अम्बेिडकर नगर 22.15 बजे पहुँचेगी।

2). ट्रेन सं. 09305/09306 डॉ अम्बे डकर नगर कामाख्याआ डॉ अम्बेेडकर नगर विशेष एक्स1प्रेस (साप्ता3हिक)ट्रेन सं. 09305 डॉ अम्बेेडकर नगर कामाख्या/ स्पेयशल 03 दिसम्बलर, 2020 से डॉ अम्बे0डकर नगर स्‍टेशन से 12.45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर (13.35/13.45), देवास (14.26/14.28), उज्जैआन(15.20/15.35), शुजालपुर(16.57/16.59) होगा। यह ट्रेन 13.50 बजे कामाख्या) पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 09306 कामाख्या1 डॉ अम्बेुडकर नगर स्पेसशल एक्स)प्रेस 06 दिसम्बतर, 2020 से कामाख्या‍ से 05.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय शुजालपुर (01.10/01.12),उज्जैन(03.00/03.15),देवास(03.56/03.58), इंदौर(04.55/05.05) रहेगा। यह ट्रेन डॉ अम्बे3डकर नगर 06.05 बजे पहुँचेगी।

3). ट्रेन सं. 02911/02912 इंदौर हावड़ा इंदौर सुपरफास्ट1 विशेष (त्रि-साप्ता्हिक)ट्रेन सं. 02911 इंदौर हावड़ा स्पेहशल 01 दिसम्बसर, 2020 से इंदौर स्‍टेशन से 23.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय देवास (23.56/23.58), उज्जैवन(00.55/01.10), शुजालपुर(02.29/02.31) बजे होगा। यह ट्रेन 06.55 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02912 हावड़ा इंदौर स्पे शल एक्स0प्रेस 03 दिसम्बार, 2020 से हावड़ा से 17.45 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय शुजालपुर (20.27/20.29), उज्जैान(21.55/22.10), देवास(22.54/22.56) रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 00.25 बजे पहुँचेगी।

4). ट्रेन सं. 09343/09344 दौंड इंदौर दौंड सुपरफास्ट6 विशेष (त्रि-साप्तावहिक)ट्रेन सं. 09343 दौंड इंदौर सुपरफास्ट स्पेगशल एक्स प्रेस 05 दिसम्बवर, 2020 से दौंड से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (02.43/02.45), मेघनगर (03.09/03.11), रतलाम(04.35/04.40), नागदा(05.25/05.30), उज्जै न(06.35/06.40), देवास (07.26/07.28) होगा। यह ट्रेन 08.30 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02944 इंदौर दौंड स्पे‍शल एक्स प्रेस 04 दिसम्ब.र, 2020 से इंदौर से 16.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय देवास(16.56/16.58),उज्जैन(17.50/17.55),नागदा(18.45/18.50),रतलाम19.45/19.50),मेघनगर(20.53/20.55),दाहोद(21.19/21.21) रहेगा। यह ट्रेन दौंड 10.20 बजे पहुँचेगी।

इंदौर पुणे स्पेसशल एक्स5प्रेस को दौंड तक विस्ताार किया गया है।