खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 05 दिसंबर 2020/ मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड के आदेशानुसार 5 दिसम्बर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक गेहलोद, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल तथा नवीन गर्ग की संयुक्त टीम के साथ खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. सोलंकी, यशवंत कुमार शर्मा, प्रीति मण्डोरिया तथा ज्योति बघेल द्वारा रत्नेश्वर रोड स्थित माँ दूध डेयरी फर्म का आकस्मिक निरीक्षण कर तीन नमूने लिए जिसमें पनीर, घी एव दही शामिल है। साथ ही करीब 15 किलो क्रीम नष्ट किया गया।

जावरा में फर्म रतनश्री नमकीन से महावीर के नमकीन तथा पाम आईल के दो नमूने, आलोट तहसील से सोयाबीन तेल का एक नमूना लेकर कुल 6 नमूने लिए गए। उक्त प्रतिष्ठानों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार की आकस्मिक कार्यवाही रतलाम शहर एवं जिले में निरन्तर जारी रहेगी।