जीवन के बहुमूल्य 62 वर्ष होने पर 62 जिवंत औषधीय फलदार पेड़ पौधे लगाने का संकल्प पूर्ण किया

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हरियाली महोत्सव के अंतर्गत म.प्र. में 1 करोड़ पौधों के लक्ष्य में वर्मा जी का बहुमूल्य योगदान

परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी के आशीर्वाद से आज स्वस्थ समृद्ध जीवन यापन कर नियमित योग प्राणायाम आयुर्वेद स्वदेशी का पालन कर रहे 6 नवंबर 1958 महेश्वर म.प्र. में जन्में व सन 1983 में जबलपुर फारेस्ट रेंजर कालेज में स्वयं गड्ढे खोदकर तार फेंसिंग कर हाथों में छाले लिए सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया तब से लेकर अब तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में कुशल नेतृत्व में लाखों की संख्या में पेड़ पौधे लगा चुके सामाजिक वानिकी व्रत रतलाम के श्री अश्विनी कुमार वर्मा सहायक वन संरक्षक पर्यावरण प्रेमी कुछ समय पूर्व ही सेवानिवृत्त होकर क़दम क़दम साथ निभाने वाली सहज सरल प्रतिभा लिए धर्मपत्नी के रूप में जयश्री वर्मा जी के साथ अपने स्वस्थ जीवन के अमूल्य 62 वर्ष पूर्ण होने पर सकारात्मक दृष्टिकोण विचारधारा के साथ यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष अपने जीवन काल में जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक पेड़ अवश्य लगाएं व उसका पालन पोषण का निर्वहन करें यदि ऐसा नहीं हो पाया हों तो संकल्प लेकर अभी तक जितने वर्ष जीवन के बीते उतने जीवन्त पेड़ लगाएं इसी ओर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से श्री वर्मा ने 62 जिवंत फलदार औषधीय पेड़ पौधे लगाकर आत्मिक शांति प्राप्त की साथ ही औरों को भी प्रेरणास्रोत के रूप में पर्यावरण संरक्षण के प्रति मार्ग प्रशस्त किया

वर्तमान कोविड 19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित उपस्थिति में बिलपांक रोपणी रतलाम श्री कालिका माता मंदिर प्रांगण उद्यान गुलाब चक्कर व शहर के अन्य बगीचों सार्वजनिक स्थलों पर 62 पौधे लगाएं गए जो पर्यावरण जनजागृति हेतू आगे भी निरंतर प्रयासरत रहेंगे

जिसमें सहायक वन संरक्षक, उप मंडल अधिकारी रतलाम श्री आर.सी.गेहलोत पर्यावरण विद खुशाल सिंह पुरोहित जी ने कहा पेड़ों से मनुष्य को शुद्ध प्राण वायु वातावरण मिलता हैं पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम विशाल कुमार वर्मा विमलेश वर्मा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय पूर्व वार्ड पार्षद 36 रणजीत सिंह परिहार, रिटा.बी.एस.एन.एल एकाउंटेंट आफिसर दिनेश चंद्र उपाध्याय, एडवोकेट वीरेंद्र बावेल, जिला युवा समन्वयक रतलाम के एस सोनगरे, सब इंस्पेक्टर बिलपांक थाना के सी मालवीय, सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा ए यू खान, बापूसिंह यादव महेश गोमे मुनव्वर खान शबाना खान सिराज  खान निशा शर्मा चिन्मय मिस्त्री स्नेहीजनों का सराहनीय योगदान रहा 

वर्ष के अंतिम दिन शहर की ह्रदय स्थल गुलाब चक्कर उद्यान पर समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में लक्ष्य पूर्ण कर नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित की गई

अपने सेवाकाल के दौरान लाखों की तादाद में पेड़ पौधे लगाए गए जिसमें अश्विनी कुमार वर्मा जी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हरियाली महोत्सव के अंतर्गत सन 2014 में झाबुआ वनमण्डल व सन 2018 में देवास वनमण्डल सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के ज़िलों में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा एक करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य की पूर्ति में बहुमूल्य योगदान रहा

परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी के जन्मदिवस पर औषधीय गुणों से भरपूर पेड़ लगाए गए

परमपूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज जी के जन्मदिवस गीता जयंती व तुलसी पूजन दिवस के सुअवसर पर अशोक आम अमरूद बादाम नीम पीपल तुलसी गिलोय बेल जैसे औषधीय पौधे पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी म.प्र.पश्चिम आदरणीय भाई प्रेमाराम जी पुनिया सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र आचार्य भारत स्वाभिमान महामंत्री सुश्री जयश्री राठोड़ युवती प्रभारी दिव्या उपाध्याय महिला पतंजलि योग समिति मुख्य योग प्रशिक्षिका श्रीमती विमलेश वर्मा ने विश्व शांति मंगल कामना के लिए भजन-कीर्तन कर ईश्वरीय आराधना के साथ बेहतर स्वास्थ्य समृद्धि योग मार्ग अपनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए औरों को भी जागरूक किया वहीं पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम श्री विशाल कुमार वर्मा जी ने अपने शब्दों में कहा प्रकृति से जुड़कर अपनी प्रकृति स्वरूप बदलें साथ ही योग आयुर्वेद स्वदेशी पर्यावरण अपनाएं नशामुक्त संक्रमण मुक्त स्वस्थ भारत समृद्ध भारत आत्मनिर्भर भारत की और अग्रसर विश्व गुरु शक्ति के रूप में जरूर शामिल होकर भारत विश्व का प्रतिनिधित्व करेगा

इसी तारतम्य में प्रेरित होकर अपने जीवन के 39 वर्ष पूर्ण होने पर श्री विनय वर्मा की धर्म पत्नी जयश्री वर्मा ने पौधारोपण कर वर्ष में 39 पौधे लगाने का संकल्प लिया

गणतंत्र दिवस 2021 राजपथ पर रतलाम का परचम लहराएगी योगी बिटिया सुश्री अंजू सूर्यवंशी को पतंजलि योग समिति युवा भारत रतलाम संगठन द्वारा सम्मानित किया गया

बचपन से योग विद्या में पारंगत धर्म अध्यात्म आयुर्वेद स्वदेशी पर्यावरण सहित जरूरतमंदों व समाजसेवा भाव प्रेरणा लिए योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज जी के आशीर्वाद स्वरूप ग्राम पचेड़ रतलाम जिला प्रदेश का नाम रोशन करने वाली योगी बिटिया सुश्री अंजू सूर्यवंशी जो इस वर्ष 26/01/2021 गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली राजपथ पर एन.एस.एस से चयनित की गई है पतंजलि योग समिति युवा भारत जिला रतलाम पांचों संगठनों की ओर से श्री विशाल कुमार वर्मा पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी द्वारा सुश्री अंजू सूर्यवंशी जी के उज्जवल स्वस्थ मंगलमय भविष्य की कामना कर संक्रमण मुक्त रहने व अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से नीम गिलोय बेल भेंट कर गौरवान्वित महसूस किया|