जीव दया के लिए शहर को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण पशु चिकित्सालय की सौगात…

0

दिनांक 26 जनवरी 2021 का यह दिन रतलाम शहर के इतिहास में सुनहरे पन्नों पर लिखा जाएगा, आज के दिन जीव दया की परोपकारी भावना से अभिभूत होकर शहर के जीव दया प्रेमियों ने मूक जीवो के लिए एक हॉस्पिटल की मोरवानी, रतलाम में नींव रखी गयी। यह हॉस्पिटल कुछ ही समय में पूर्ण होकर मूर्त रूप ले लेगा यह हॉस्पिटल कई अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा, इस हॉस्पिटल में एक्सरे सोनोग्राफी ईसीजी के साथ ही कई और अत्याधुनिक मशीनें देखने को मिलेगी एवं कई पशुओं को जिन्हें कुछ समय एडमिट रखने की आवश्यकता होती है, जिसकी सुविधा रतलाम के नहीं मिल पाती थी उन्हें भी इस हॉस्पिटल में एडमिट रखा जा सकता है।

इस हॉस्पिटल को बनाने में प्रमुख योगदान मनीष पटवा, अमृत जी जैन, अभिषेक लोढ़ा, अपरा खंडेलवाल, पंकज मेहता, लविश पटवा एवं जीव मैत्री परिवार का रहा है इस कार्यक्रम में वल्लभ सकलेचा, सुमित सुराणा, वीरेंद्र गांधी, प्रकाश लोढ़ा, लोकेश मेहता, योगेंद्र जैन, अतुल दख, मनीष मालपानी, पीयूष भटेवरा, महावीर मेहता, सुमित सुराणा, रविंद्र कोठारी, रवि पीरोदिया, पंकज बिलाला, विजय लुनिया, सुमित कटारिया, राहुल कटारिया, अभिनव गेलड़ा, दीपक पीपाड़ा, धर्मेंद्र रांका, विनय लोढ़ा, हेमंत संघवी, सचिन कांसवा तथा पटवा परिवार और जीव मैत्री परिवार रतलाम के सदस्यगण उपस्थित रहे, यह जानकारी हमें संस्था के अभिषेक लोढ़ा ने दी|