साइबरअपराधो की प्रभावी पतारसी व विवेचना हेतु सायबर युनिट का गठन

0
  • प्रायः देखने मे आय है की साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी,OLX फ्रॉड आदि घटित होने के उपरांत थाना स्तर पर अपराध पंजीबद्ध किया जाता है व अत्यधिक व्यस्तता या साइबर अपराधो की जांच मे दक्षता की कमी के कारण प्रकरण की विवेचना उस गंभीरता से संभवनहीं हो पाती ।
  • अतः आज दिनांक को जिला रतलाम मे साइबर अपराधो की पतारशि,जांच व विवेचना को प्रभावी बनाए जाने हेतु सायबर यूनिट रतलाम का गठन कर नवीन अधिकारियों की पदस्थपना की गई है ।उक्त सायबर यूनिट मुख्यालय स्तर पर सम्पूर्ण जिले मे पंजीबद्ध साइबर अपराधो की विवेचना कर ऑनलाइन ठगी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी ताकि भविष्य मे इस प्रकार की ठगी करने वालो पर अंकुश लगाया जा सके ।
  • उक्त साइबर यूनिट मे योग्यता अनुसार बल की वृद्धि कर कुल 8 पुलिस अधिकारियों की पदस्थपना की गई है ।जिसमेसायबर यूनिट प्रभारी के रूप मेउ0नि0 अनुराग यादवको पदस्थ किया गया है, जिनके सहायतार्थ उ0नि0 ध्यान सिंह सोलंकी, उ0नि0 अशोक सिंह तोमर, आर0 मनमोहन शर्मा, आर0 हिम्मत सिंह, आर0 विपुल भावसर, आर0 मयंक व्यास, आर0 संदीप परमार की तैनाती की गई है ।
  • सायबर युनिट मे साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों या जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 7587621698 नंबर की हेल्प लाइन जारी की गयी है, जिस पर आम जनता संपर्क कर अपनी शिकायते या सुझाव दे सकती है ।