मुख्यमंत्री के आगमन जैसी सफाई अब क्यों नहीं-पूर्व पार्षद फैय्याज मंसूरी

0

रतलाम 12 फरवरी 2021। रतलाम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिस तरह कोशिश की जा रही है उस कोशिश में लगता हैं कि जानबूझकर कमी की जा रही है वरन रतलाम साफ-स्वच्छ और सुंदर होकर प्रदेश ही देश के लिए रोल मॉडल हो सकता है। यह कहना हैं कांग्रेस के युवा नेता पूर्व पार्षद फैय्याज मंसूरी का।

फैय्याज मंसूरी द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया कि रतलाम में पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम ने जिस मुस्तैदी से उनके आने-जाने वाले रास्तों की सफाई करवाई थी उससे रतलाम नगर की सड़कें साफ चकाचक दिखलाई दी थी। शहर की सफाई व्यवस्था में उसी तरह की सक्रियता बरती जाकर नगर की साफ-सफाई करवाई जाए तो शहर की तस्वीर बदलती नजर आएंगी। लेकिन देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद फिर से सड़कों की साइडों पर धूल-मिट्टी और कचरा बिखरा नजर आता है। काश, नगर निगम द्वारा अगर रोजाना शहर की सफाई व्यवस्था उसी मुस्तैदी के साथ गंभीरता से की जाएं तो नगर साफ और सुंदर नजर आएगा। पूर्व पार्षद फैय्याज मंसूरी ने निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया से मांग की हैं कि शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाए जाने के लिए निगम स्वास्थ्य अमले को गंभीरता के साथ मुस्तैद किया जाएं।