स्व. श्री जयपाल जी देवानी की स्मृति में नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित….

0

आज दिनांक 14 फरवरी रविवार को पुष्पा वाधवा मेडिकल स्टोर, स्टेशन रोड रतलाम पर स्वर्गीय श्री जयपाल जी देवानी की स्मृति में नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर का उद्घाटन रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय छजलानी के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया| इस शिविर में आमंत्रित डॉक्टर रचित अग्रवाल (मेडिकल ऑफिसर) एवं बड़ौदा से पधारे धीरज हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. गौरव नाहर (एमबीबीएस डीएनबी यूरोलॉजी) अपनी सेवा प्रदान कर मरीजों को उचित मार्गदर्शन दिए|  शिविर में उपस्थित अध्यक्ष जय छजलानी द्वारा डॉक्टरों का पुष्प माला से स्वागत कर एवं स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र भेंट किया| 

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र देवानी एवं गौरव सोनी द्वारा किया गया|  विशेष अतिथि रतलाम जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के विशेष सदस्य प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे|  उस उक्त शिविर में मरीजों को नि:शुल्क सेवाएं जैसे शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर चेक एवं खून की जांच उपलब्ध कराई गई|  डॉक्टर बबलू शर्मा एवं उनके स्टाफ द्वारा मरीजों के परीक्षण में अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान की गई| शुगर की जाँच नारायण पाटीदार (एलेम्बिक फार्मा ) द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई| प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधा का संचालन पूनम एवं सोनिया द्वारा किया गया|  इस शिविर में करीब 100 मरीजों का परीक्षण एवं जांच नि:शुल्क की गई| पुष्पा वाधवा मेडिकल स्टोर के संचालक जितेंद्र देवानी एवं सुनील जी देवा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं सफल संचालन के लिए अतिथि गण का धन्यवाद किया गया|