बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीब रथ का रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव 02 मार्च से आरंभ

0
  • गाड़ी संख्‍या 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीबरथ सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन (त्रिसाप्ताहिक) 02 मार्च  से आरंभ
  • रतलाम मंडल के  रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीबरथ सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन (त्रिसाप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीबरथ सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन (त्रिसाप्ताहिक) स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, 02 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।  

गाड़ी संख्‍या 02909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीबरथ सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन (त्रिसाप्ताहिक)    स्‍पेशल ट्रेन, 02 मार्च2021 से अगले आदेश तक, बांद्रा टर्मिनस से मंगलबार, गुरुबार, शनिबार को  17:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (01:50/01:53) होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 10:10 बजे  निजामुद्दीन पहुँचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 02910 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दीन गरीबरथ सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन (त्रिसाप्ताहिक)  03 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक, निजामुद्दीन से बुधबार, शुक्रवार, रविबार  को 16:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (00:15/00:18), होते हुए गाड़ी चलने के अगले दिन 09:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सुरत, बडोदरा,  रतलाम,  कोटा, मथुरा,  स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।  इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पंद्रह थर्ड एसी, चार एवं   चार कुर्सीयान श्रेणी के कोच रहेंगे।