नगरीय निकायों में 6994 मतदाताओं की बढ़ोतरी, जनपद पंचायत क्षेत्रों की मतदाता संख्या में 18000 से ज्यादा की वृद्धि

0
फाइल फोटो
  • मतदाता संख्या का अंतिम प्रकाशन किया गया
रतलाम 03 मार्च 2021/ रतलाम जिले में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायत क्षेत्रों के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। जिले के जनपद पंचायत क्षेत्रों में गत वर्ष की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 18728 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में गत वर्ष की तुलना में 6994 मतदाताओं की  बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम प्रकाशन 2021 के तहत जिले की जनपद पंचायत रतलाम के मतदाताओं की संख्या 192318 है, यहां 3110 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह जनपद पंचायत आलोट में 129730 मतदाता है, यहां 4820 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। जनपद पंचायत जावरा में 115047 मतदाता है, यहां 2793 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। जनपद पंचायत सैलाना में 85231 मतदाता है, यहां 2793 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। जनपद पंचायत बाजना में 108381 मतदाता है, यहां 2870 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। जनपद पंचायत पिपलोदा में 96201 मतदाता है, यहां 2232 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।
नगरीय निकायों में मतदाताओं की स्थिति
अंतिम प्रकाशन 2021 के अनुसार रतलाम शहर में 219847 मतदाता है, यहां 3987 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। जावरा में 54281 मतदाता है, यहां 1049 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। आलोट में 17931 मतदाता हैं, यहां 597 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। ताल में 11752 मतदाता है, यहां 447 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। बड़ावदा में से 7080 मतदाता है, यहां 241 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। पिपलोदा में 6085 मतदाता हैं यहां 143 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। सैलाना में 8704 मतदाता है, यहाँ 241 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। धामनोद में 6241 मतदाता हैं, यहाँ 138 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। नामली में 8375 मतदाता है यहां 151 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।