कोविड 19 टीकाकरण अंर्तगत 1950 हितग्राहियों को लगाए गए टीके

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम दिनांक 04-03-2021 । रतलाम जिले में कोविड 19 टीकाकरण द्वितीय चरण के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको का टीकाकरण जारी है । जिले में तेरह केंद्रों पर सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें बाल चिकित्‍सालय में 700 मेडिकल कॉलेज में 280 सिविल अस्‍पताल आलोट में 148 सिविल अस्‍पताल जावरा में कुल 257 प्राइवेट अस्पताल में कुल 66 लोगों का टीकाकरण किया गया । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण के लिए हितग्राही अपनी एडवासं बुकिंग कोविन 2.0 पोर्टल पर लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर क्लिक करके करवा सकते हैं । इस लिंक पर हितग्राही को अपना मोबाईल नंबर लिखना होगा । नंबर लिखने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करने से एक ओटीपी आएगा जिसे मोबाईल पर दर्ज करना होगा । इसके बाद नाम उम्र लिंग आदि की जानकारी अटैच किए गए आई डी के आधार पर दर्ज करना होगा । इसके बाद केन्‍द्र का नाम , दिनांक आदि की जानकारी अपनी सुविधा अनुसार दर्ज कर सकते हैं । तथा संबंधित दिनांक को आपके द्वारा चाहे गए केन्‍द्र पर अटेच की गई आई डी संबंधी दस्‍तावेज लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं । जिन हितग्राहियों को एडवांस बुकिंग करने में समस्‍या हो तो वे सीधे टीकाकरण केन्‍द्र पर उपस्थित होकर ऐसा आई डी जिसमें जन्‍म दिनांक का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख हो लेकर ऑन स्‍पाट बुकिंग कराकर तत्‍काल टीका लगवा सकते हैं । कोविड का टीका पूरी तरह सु‍रक्षित एवं प्रभावी है तथा इसके दो डोज कोविड से सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है । टीकाकरण के बाद भी मास्‍क लगाऐं , दो गज की दूरी का पालन करें, अपने हाथों को नियिमित रूप से धोऐं , भीडभाड वाले स्‍थानों पर जाने से बचें ।