बढ़ते कोरोना संक्रमण में कोविड-19 जाँच केंद्रों की कमी आश्चर्यजनक!! जानिए क्या वजह बताई गई है….

0

News By – नीरज बरमेचा

  • अब नही होंगा तरणताल में कोविड-19 (RT PCR) का टेस्ट 

रतलाम। जहाँ कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव सभी ओर दिख रहा है और दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़े जा रही है वहीँ प्रशासन की व्यवस्थाओ के अनुसार कोरोना के लिए महत्वपूर्ण RT-PCR टेस्ट करने वाले ही कम होते जा रहे है। पिछले कई महीनों से तरणताल में कोविड-19 के लिए टेस्ट लिए जा रहे थे, अचानक पता चला कि स्टाफ की कमी हो गई और वहाँ से टेस्ट करने की सुविधा को बंद कर दिया गया है। 2 दिन पूर्व इसे बंद किया गया था लेकिन जब न्यूज़ इंडिया 365 की टीम ने इस तरफ ध्यान आकर्षित किया। असर यह हुआ कि CMHO के द्वारा आज प्रेस नोट निकाला गया। विगत 2 दिनो में वहाँ ना तो वहाँ कोई फ्लेक्स लगाया गया या कोई किसी सूचना पटल पर दर्शाया गया। एक तरफ जिले के कलेक्टर कहते है कि टेस्ट बढ़ाना है और दूसरी और स्टाफ की कमी के कारण सेंटर को बंद होना आश्चर्यजनक है। यह अपने आप मे कई नए नए सवालों को जन्म देता दिखाई दे रहा है। क्या सचमुच ऐसे में रतलाम कोरोना से मुक्त हो पायेंगा, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। रतलाम में अभी तक किसी निजी संस्थान को भी कोरोना टेस्ट की अनुमति नहीं दी गई है ऊपर से शासन के टेस्ट सेंटर का कम हो जाना, चिंताजनक है।

तरणताल वाले कोरोना जाँच केंद्र का बंद होना

तरणताल स्थित कोविड-19 जाँच केंद्र की सेवाएं स्थगित है। ऐसा सी एम एच ओ डॉ नानावरे द्वारा बताया गया है। रतलाम जिले में पहले कोरोना संबंधी जांच के लिए सिविक सेंटर तरणताल पर जांच संबंधी सैंपल लिए जा रहे थे। सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में स्टाफ की कमी होने के कारण उक्त केंद्र का संचालन स्थगित किया गया है। जो भी हितग्राही कोविड-19 की जांच कराना चाहे वे सीधे जिला चिकित्सालय रतलाम में उपस्थित होकर अपना कोविड-19 परीक्षण करा सकते हैं।


न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों के फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे|

https://chat.whatsapp.com/DWhPaVo9jDMBLucNxmO3iT