गुरूवार को 1947 लोगों का हुआ टीकाकरण, शुक्रवार को नहीं लगेंगे कोविड के टीके…

0

News By – नीरज बरमेचा

  • अब तक 50497 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया – सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे
  • गुरूवार को 1947 लोगों का टीकाकरण किया गया
  • शुक्रवार को कोविड के टीके नहीं लगेंगे ।

रतलाम दिनांक 25 मार्च 2021 । रतलाम जिले में अब तक कुल 50497 कोविड के डोज लगाए जा चुके हैं । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले में 43 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया गया जिसमें बाल चिकित्‍सालय रतलाम में कुल 406 लोगों को टीके लगाए गए । बाल चिकित्‍सालय में धनराज नामक 10 वर्षीय बालक अपनी नानी श्रीमति विष्‍णुकुंवर राठौर को टीका लगवाने पहुचा और अपनी नानी का टीकाकरण कराया । वहीं चिकित्‍सक डॉ. अभय ओहरी ने भी टीका लगवाया । मेडिकल कॉलेज में 193 लोगों ने टीका लगवाया । शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र होने के कारण कोविड टीकाकरण नहीं हो सकेगा । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड का टीका सुरक्षित एवं कारगर है यह आपको कोविड संक्रमण से लडने में प्रतिरक्षा प्रदान करता है । अपनी बारी आने पर टीका अवश्‍य लगवाऐं ।