रतलाम जिले मे कुल 18 थानो पर 31 मार्च से 2021 से प्रारम्भ होंगी ‘महिला ऊर्जा डेस्क’

0
  • मध्य प्रदेशमें महिला अपराधों पर रोकथाम और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रदेश के 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत माननीय न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा दिनांक 31/3/21 को किया जावेगा । जिसे अभिप्राय ‘ऊर्जा'(URJA):- (URJENT RESPONSE FOR JUST ACTION )है। यानि कि सिर्फ कार्यवाही के लिए तत्काल प्रतिक्रिया।
  • इसी योजना के अंतर्गत जिला रतलाम मे कुल 18 थानो को चयनित कर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन किया जावेगा । थानों में हेल्प डेस्क का गठन तीन श्रेणियों में होगा। उक्त महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है । दर्ज अपराधों की संख्या के अनुसार A, B, C क्लास में वर्गिकरण किया गया है ।
  • जिला रतलाम मे थाना स्टेशन रोड, माणक चौक, दीन दयाल नगर, औ0 क्षेत्र रतलाम, बिलपांक, नामली, रावटी, जावरा शहर, औ0 क्षेत्र जावरा, शिवगढ़, सैलाना, सरवन, बाजना, पिपलोदा, ताल, अलोट, रिगनोद, बड़ावदा मे ऊर्जा डेस्क का संचालन किया जावेगा ।
  • महिला ऊर्जा डेस्क हेतुचयनित सभी 18थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क हेतु भौतिक संसाधन उपलब्ध कराये गए है। जहां महिलाओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। थाना प्रभारी डेस्क के इंचार्ज होंगे। हेल्प डेस्क पर तैनात महिला अधिकारी संचालक का कार्य करेंगी एवं प्रधान आरक्षक मोहर्रिर “समन्वयक” का कार्य करेंगे।