कोरोना कहर में अब मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी संभालेंगे डॉ जितेंद्र गुप्ता….

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

रतलाम। (शुक्रवार) कोरोना की दूसरी लहर मे प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी रतलाम मेडिकल कॉलेज अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रहा है। देखने मे यह प्रतीत होता है कि मेडिकल कॉलेज इस कोविड की दूसरी लहर के लिए तैयार ही नहीं था। बढ़ते संक्रमण के इस दौर में संतोषजनक उपचार न मिलने की वजह से जनता में रोष देखा गया था। बढ़ते मौत के आंकड़े भी स्थिति की गंभीरता की ओर इशारा कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ शशि गाँधी का कोविड वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो जाने से कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर पुनः प्रश्नचिन्ह लग गया था।

ऐसे में शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम की बागडोर डॉ जितेंद्र गुप्ता को सौंपी गई है। डॉ गुप्ता मेडिकल कॉलेज के शुरुआती दौर से जुड़े हुए है एवं नींव के पत्थरों में से एक माने जाते है। वर्तमान में वे अस्पताल अधीक्षक तथा एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष भी है। बताया जाता है कि वे कॉलेज के डॉक्टर्स एवं स्टाफ में वे लोकप्रिय है तथा प्रशासन से भी उनका बेहतर समन्वय है। कोविड की पहली लहर के समय उन्होंने पूर्व डीन डॉ दीक्षित के साथ अच्छा काम किया था। आशा है उनके नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार होगा जिसके लाभ रतलामवासिओं को मिलेगा।