रतलाम में अब मात्र रु.933 में होंगी सी टी स्कैन, बीपीएल एवं पात्र परिवारों को नि:शुल्क, जानिए कैसे…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

जिला अस्पताल में एक-दो सप्ताह में आएगी सिटी स्कैन मशीन -विधायक काश्यप

रतलाम, 6 मई| शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने बताया कि जिला अस्पताल में एक से दो सप्ताह के बीच सिटी स्केन मशीन आ जाएगी| इसे ब्लड बैंक के वर्तमान भवन में संचालित किया जाएगा| ब्लड बैंक को पैथोलॉजी लैब के प्रथम तल पर स्थानान्तरित किया जा रहा है| जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना हेतु तैयारियां शुरू हो गई है|

अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को ब्लड बैंक भवन को ख़ाली करने की शुरुवात कर दी है| इसे नई पैथोलॉजी लैब के प्रथम तल पर स्थानांतरित करने के बाद भवन को एक -दो दिन में सिटी स्कैन मशीन के कार्य हेतु जयपुर की सिद्धार्थ सिटी स्केन एंड एम्आरआई प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया जाएगा| कंपनी के अनुसार स्थान मिलने के बाद एक से दो सप्ताह में मशीन आ जाएगी|

कंपनी द्वारा ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल एवं पात्र परिवारों के लिए सिटी स्कैन की जाँच निशुल्क की जाएगी| उसे जाँच शुल्क का भुगतान शासन द्वारा जिला चिकित्सालय के माध्यम से किया जाएगा| सामान्य परिवारों से सिटी स्कैन जाँच के लिए कंपनी द्वारा 933 रुपये प्रति सिटी स्केन लिए जायेंगे|

विधायक काश्यप ने बताया कि राज्य शासन से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन जाँच की सुविधा मिलने पर आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी| जिला अस्पताल में संचालित होने वाली इस मशीन की स्थापना,संचालन एवं रखरखाव आदि सभी कार्य सिद्धार्थ सिटी स्कैन एंड एमआरआई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा|


https://chat.whatsapp.com/LCzvECTAPDkKFxOUPjFWkz
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े

 


https://chat.whatsapp.com/LCzvECTAPDkKFxOUPjFWkz
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े