नि:शुल्क 2200 से अधिक तरबूज भेजे गए ग्राम सोहनगढ़ से सेवाभारती रतलाम को, जानिए क्या रही वजह…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

नियमित रूप से वितरित होने वाले भोजन के साथ कोरोना मरीजों को दिया जायेगा तरबूज

रतलाम : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पिपलौदा जिला रतलाम के कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान से जुड़कर ग्राम सोहनगढ़ के कोरोना वॉलेंटियर्स एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के खेतो से कृषकों ने 2200 से अधिक तरबूज एकत्रित कर सेवा भारती रतलाम को प्रदान किये गए, तरबूज कोरोना से पीड़ित ऐसे मरीज जो कि होम कवारेंटाईन या आइसोलेशन में हैं जिनको नियमित भोजन वितरण किया जा रहा है उन्हें भोजन पैकेट के साथ तरबूज पहुंचाए जाएगा ।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय सेवा भारती के योगेश जी जाट तथा सोहनगढ़ ग्राम के युवा उपस्थित रहे।


https://chat.whatsapp.com/LCzvECTAPDkKFxOUPjFWkz
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े