कोरोना काल में सेवाकार्य मे निरंतर लगी सेवा भारती…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समवैचारिक संगठन सेवाभारती एक ऐसी संस्था है,जो सतत निस्वार्थ भाव से सेवाकार्य मे लगी रहती है, और स्वयंसेवक समीधा बन इस सेवारुपी यज्ञ कुंड को सदैव प्रज्वलित रखते है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवाभारती का दायित्व तब और बढ जाता है, जब राष्ट्र पर विपदा आती है। गत वर्ष से ही रतलाम जिले में भी कोरोना काल में सेवाभारती सेवाकार्य मे निरंतर लगी है, वर्तमान मे कोरोना सँक्रमित परिवारों को भोजन और फल के पैकेट व औषधि सेवा रथ के माध्यम से संपुर्ण रतलाम जिले मे तहसील स्तर पर औषधि किट का वितरण और स्वास्थ के प्रति जागरुकता के बारे मे सचेत करने का कार्य सेवाभारती द्वारा किया जा रहा है।

सेवाभारती द्वारा इस कोरोना काल में मरीजों को आक्सीजन की जरूरतों देखते हुए पांच आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन समाज सेवाकार्य हेतु समर्पित की गयी यह मरीज के लिये पुर्णतः निशुल्क रहेगी, मशीन के लिये निर्धारित राशी अग्रीम जमा करवा कर इसे आवश्यकतानूसार दिया जायेगा, एवं आवश्यकता पुरी होने पर मशीन वापसी के समय संपुर्ण अग्रीम राशी पुनः लौटा दी जायेगी । इस अवसर पर जिला प्रचारक विरेन्द्र गोठी, जिला संघ चालक सुरेन्द्र सुरेका, प्रचारक  पार्थसारथी , सुरेन्द्रसिंह भामरा, योगेश जाट, राकेश मोदी, अनुप छाजेड, सुरेश वर्मा कि उपस्थिती मैं आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनों का विधिवत पूजन कर सभी की मंगल कामना की प्रार्थना की ।

जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने जानकारी दि कि सेवाभारती के इन सेवाकार्यो को देखते हुए, क​ई व्यक्ति व सामाजिक संस्थाए सेवाभारती की सहायता के लिये आगे आ रही है, जिले में निशुल्क वितरण की जा रही कोरोना किट कार्य मे सहयोग करने हेतु इस सामाजिक दायित्व को निभाते हुए गूर्जर गौड ब्राम्हण समाज महर्षि गौतम सोशल ग्रुप द्वारा 175 व रोटरी क्लब द्वारा 125 किट एवं व्यक्तिगत जोडकर 778 किट का सहयोग सेवाभारती को प्राप्त हुआ।


https://chat.whatsapp.com/LCzvECTAPDkKFxOUPjFWkz
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े