जानिए क्या रही वजह जिसके चलते मुख्यमंत्री चौहान ने रतलाम को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की…

0

News By – नीरज बरमेचा 

  • रतलाम में कोरोना नियंत्रण पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की
  • मुख्यमंत्री ने वीसी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए

रतलाम 25 मई 2021/ रतलाम जिले में कोरोना नियंत्रण अपेक्षा अनुसार हो रहा है। यह खुशी की बात है। पूर्व की तुलना में रतलाम जिले में पॉजिटिविटी रेट डाउन हो रहा है। जिले को जीरो पॉजिटिविटी की ओर ले जाने के लिए सतत् मेहनत करते रहें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस आयोजित वीसी में उक्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड़ केयर सेंटर पर व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। रतलाम मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस के मरीजो का उपचार कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिये। साथ ही जिले में काम करने वाले अमले को बेहतर प्रयास के लिए बधाई भी दी। वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक में रतलाम विधायक चेतन्य काश्यपजावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेयग्रामीण विधायक दिलीप मकवानाकलेक्टर कुमार पुरुषोत्तमपुलिस अधीक्षक गौरव तिवारीसीईओ मीनाक्षी सिंहअपर कलेक्टर जमुना भिड़ेमेडिकल कालेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े

रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप ने जानकारी दी कि उनके द्वारा रेलवे हॉस्पिटल में आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि रतलाम शहर में ई पास की व्यवस्था के मॉडल को अन्य स्थान पर लागू किया जा सकता है। उन्होने कहा कि नर्सों की नियुक्ति में स्थानीय जिले में वरीयता दी जाए। विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि आसपास के जिलों में भी सख्ती बनी रहेगी तो एकरूपता रहेगी। ब्लेक फंगस को लेकर मेडिकल कालेज में अलग वार्ड तो बनाया जा रहा है लेकिन पर्याप्त इंजेक्शन की व्यवस्था की जाना चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए रतलाम व जावरा हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाया जाकर संसाधन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने नामली व बिलपांक केंद्रों पर संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

 

 

 


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े