एक जिला एक उत्पाद हेतु जिले को 50 इकाइयों का लक्ष्य मिला…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 28 मई  2021/ प्रधानमंत्री सूक्ष्मखाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित लहसुन फसल से बनने वाले उत्पाद के लिए 50 इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

लहसुन फसल से बनने वाले उत्पाद जैसे अचारपाउडरपेस्ट आदि से संबंधित छोटे-छोटे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां वित्तीय वर्ष 2021-22 में रतलाम जिले में 50 इकाइयों के लक्ष्य पूर्ति की जाना है। व्यक्तिगत इकाई स्थापित करने पर लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान शासन द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। योजना में व्यक्तिगत इकाई के लिए ऑनलाइन आवेदन PMFME portal पर किया जाएगा। समूह के लिए नोडल एजेंसी MPAgro में ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उप संचालक उद्यान पी.एस.कनेल ने बताया कि योजना से संबंधित जानकारी उपसंचालक कार्यालय न्यू कलेक्ट्रेट भवन द्वितीय मंज़िल कक्ष क्रमांक 201 में प्राप्त की जा सकती। 


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े