रतलाम जिले में अब तक 186718 कोविड-19 के टीके लगाए गए, रतलाम जिले में रविवार को नहीं होगा कोविड-19 टीकाकरण…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 29 मई  2021/  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में रविवार 30 मई को अवकाश होने के कारण कोविड-19 संबंधी टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

18 से 44 वर्ष आयु समूह के लिए सोमवार 31 मई को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए 30 मई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से 10:30 के मध्य केवल रतलाम शहर के लोगों के लिए साइट खुलेगी ।  18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोग साइट पर प्रि स्लॉट बुकिंग करवा सकेंगे। रतलाम जिले में अब तक 186718 कोविड-19 के डोज़ लगाए जा चुके हैं जिसमें से कुल 18611 लोग दूसरा टीका लगवा चुके हैं।

रतलाम जिले में 29 मई शनिवार को कुल 3702 लोगों का टीकाकरण किया गया। रतलाम शहर में 1552 जावरा ब्लॉक में 620 रतलाम ग्रामीण में 574 पिपलोदा  ब्लॉक में 342 सैलाना ब्लॉक में 229 बाजना ब्लॉक में 203 और आलोट  ब्लॉक में 182 लोगों का टीकाकरण किया गया ।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े