जानिए किस तरह से रहेंगी सोमवार को टीकाकरण की व्यवस्थाये….

0

News By – नीरज बरमेचा 

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण 10 स्थानों पर किया जाएगा

रतलाम दिनांक 30 मई 2021। रतलाम जिले में 31 मई सोमवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण के दौरान जिले के 10 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 संबंधी टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में सब्जी मंडी जावरा के सब्जी भवन हाल जावरा, जनपद पंचायत पिपलोदा , शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नामली, उप स्वास्थ्य केंद्र पलदुना , ग्राम बाजेडा पंचायत भवन पलसोड़ा ग्राम पंचायत भवन बांगरोद , कम्युनिटी हाल अलकापुरी रतलाम , काश्यप सभागृह सांगोद रोड रतलाम , शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम ऑफीसर्स क्लब, डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रतलाम पर टीकाकरण किया जाएगा। रतलाम शहर के पुराना कलेक्ट्रेट पर केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा । उल्लेखनीय है कि कोविशिल्ड के पहले और दूसरे टीके के मध्य 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है ।

31 मई सोमवार को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को रतलाम शहर के सात स्थानों पर कोविड-19 के लगाए जाएंगे
रतलाम दिनांक 30 मई 2021। रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को रतलाम शहर में ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर सात स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे । जिले में शहर के सूरज हॉल वेद व्यास कॉलोनी रतलाम, गुरु नानक सिंधु भवन विरिया खेड़ी रोड रतलाम , लोकेंद्र नाथ भवन हरमाला रोड रतलाम, प्रिंस पैलेस साक्षी पेट्रोल पंप के पास सैलाना रोड रतलाम, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम, माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार रतलाम और आईएमए हॉल गौशाला रोड राजेंद्र नगर रतलाम पर टीकाकरण किया जाएगा ।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े