30 मई रविवार को 861 लोगों का किया गया कोविड टीकाकरण, जिसमे दवा विक्रेता, न्यायालयीन अधिकारी आदि का हुआ टीकाकरण…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम दिनांक 30 मई 2021। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रविवार को कोविड-19 संबंधी विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए । आयोजित सत्रों के दौरान रतलाम शहर के लायंस क्लब हॉल रतलाम मे केमिस्ट के कार्य मे लगे 210 लोगों को टीके लगाए गए। जिला न्यायालय के परिसर में न्यायालयीन 154 अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया । गैस एजेंसी के हॉकर्स और पेट्रोल पंप वितरक 231 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रेस क्लब सोसाइटी शॉप पर 149 लोगों को टीके लगाए गए। एसबीआई कैंपस रतलाम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 110 कर्मचारियों को टीके लगाए गए। जिला न्यायालय परिसर में 45 वर्ष से अधिक आयु के 7 लोगों का टीकाकरण किया गया ।


https://chat.whatsapp.com/I3cXSVVXvVF8Xo4OHT2A9t
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े