सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाये…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 1 जून 2021 कोरोना से पूर्णता मुक्ति के लिए आवश्यक है कि सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो जाए इसके लिए जिले में 45 प्लस आयु वर्ग के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए अभियान के रूप में कार्य किया जाए यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 1 जून को नियमित वीसी के दौरान समीक्षा में दिए| 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रतलाम शहर के साथ ही जिले के बड़े कस्बों में प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर फोकस किया जाए कलेक्टर ने जिले में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए भी खास तौर पर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड होने से गरीब निम्न मध्यम परिवार उपचार कराने में सशक्त हो सकेंगे समीक्षा के दौरान पाया गया कि सैलाना जनपद पंचायत में लक्ष्य की तुलना में कम आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन जो भी आयुष्मान कार्ड लक्ष्य आवंटित किया गया है वह शत-प्रतिशत हासिल किया जाए|

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों से गरीब निर्धन वर्ग को प्रदाय किए जाने वाले निशुल्क राशन सामग्री के संबंध में निर्देश दिए कि गरीब व्यक्ति को दिए जाने वाला राशन में कोई गड़बड़ी नहीं हो गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकान पर आने वाले व्यक्ति को कियोस्क के माध्यम से मिलने वाली पर्ची सुनिश्चित रूप से दी जाए यदि कोई दुकानदार उपभोक्ता को पर्ची नहीं देता है तो उसके विरुद्ध 5000 रुपय पेनल्टी लगाई जाएगी कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकान की नियमित चेकिंग करें दुकान के ऑनलाइन स्टॉक तथा उपलब्ध स्टॉक में अंतर नहीं हो


https://chat.whatsapp.com/KJts0DqjOjWGvkV1AjDzPQ
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े