सैलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता R.T.O बेरियर पर लूट की तैयारी सेआकर, चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गये 51000 रुपये बरामद

0

News By – नीरज बरमेचा 

पुलिस अधीक्षक रतलाम गौरव तिवारी (भापुसे) के मार्गदर्शन ,अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार तथा एस0डी0ओ0पी0 सैलाना संदिप निगवाल के निर्देशन मे आर.टी.ओ.बेरियर पर हुई लुट की तैयारी के साथ चोरी के अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने व चौरी गये मश्रुका बरामद करने मे मिली बड़ी सफलता ।    

घटना :-

 दिनांक – 27.05.2021 को आर.टी.औ.चैक पोस्ट पर रात्री मे करिब पौने दो बजे के लगभग बिजली के तार काट कर अज्ञात 08-10 बदमाशो द्वारा तलवार,फरसा ,फालिया ,लठ्ठ के साथ आरटीओ चेक पोस्ट मे घुसकर अलमारी मे रखे काला रंग का बैग जिसमे सैलाना चेक पोस्ट पर वसुली के रुपये 1,61,220/- व चैक पोस्ट पिपलोदा के वसुली के रुपये 34,440/- कुल रुपये 19,5660/- व बैग मे रखे, आरटीओ मोटरयान रसीद कट्टे व खाना बनाने वाले नारायण का मोबाईल अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये । फरियादी राजेश वर्मा द्वारा थाने पर सुचना दी की गई जो थाना सैलाना पर अपराध क्र. 222/21धारा 458,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

टीम का गठन: –

पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा थाना प्रभारी सैलाना कार्य.निरी.शिवमंगलसिह सेंगर के नेतृत्व मे टीम तैयार कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश हेतु लगाया गया व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी पर 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया ।

टीम द्वारा कार्यवाही

टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक कर संदिग्धो की निरंतर तलाश कर पुछताछ की गई व चैक पोस्ट पर पुर्व मे कार्यरत् कर्मचारीयो की जानकारी जुटाई गई जो पता चला की सैलाना का रहने वाला दुर्गेश पिता कालु मईड़ा नि.सैलाना जो पुर्व मे सैलाना को सैलाना चैक पोस्ट से हटाकर मंदसौर चैक पोस्ट पर भेजा गया था । दुर्गेश को संदिग्ध मानकर उसकी तलाश की गई जो दिनांक 02.06.2021 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की दुर्गेश पिता कालु मईड़ा नि.सैलाना के घर तिन चार लोग आये हुए है जो टीम द्वारा दुर्गेश के घर पर दबिश दी गई जहा दुर्गेश मईड़ा व उसके साथी सावरिया उर्फ श्यामलाल नि.मोरझर , सुनिल कटारा नि.केसरपुरा व रामा उर्फ रामलाल नि.कलवानी के मिले जिन्हे अभिरक्षा मे लिया गया  ।

आरोपीओ के कब्जे से चोरी गये कुल 51000/- रुपये नगदी , एक काले रंग का बैग जिसमे मोटरयान रसीद की कार्बन की 2 डायरीया व अन्य दस्तावेज एवं घटना मे प्रयुक्त हथियार जप्त किये गये व अपराध मे आर्म्स एक्ट की धारा बढाई गई है । आरोपीयो से अन्य फरार आरोपी के बारे मे पुछताछ कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही है, व गिरफ्तारशुदा आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य चोरीयो के बारे मे पुछताछ की जावेगी ।

तरीका ए-वारदात

दुर्गेश से पुछताछ करते दुर्गेश द्वारा टोल बेरियर से हटाये जाने के कारण बदले की भावना से अपने दोस्त मुकेश को मंदसौर बुलाकर,मुकेश कटारा व उसके साथी सावरिया उर्फ श्यामलाल डोडीयार नि.मोरझर , सुनिल कटारा नि.केसरपुरा व रामा उर्फ रामलाल मईड़ा नि.कलवानी, विक्रम कटारा नि.कोटड़ा, कालु मईड़ा नि.कलवानी व जितेन्द्र डिण्डोर नि.कोटड़ा के साथ मिलकर बेरियर पर पदस्थ कर्मचारीयो के साथ मारपीट कर लूट करने की योजना बनाई थी व दिनांक 27.05.2021 को रात्री मे बेरियर पर अपने सभी साथीयो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया व बटवारे करने पर मुकेश ने सभी को 15-15 हजार रुपये देकर शेष रुपये अपने पास रखे लिये थे ।

गिरफ्तार आरोपी  –   

  1. दुर्गेश पिता कालु मईड़ा भील नि.हाऊसिंग बोर्ड कालोनी सैलाना
  2. सुनिल पिता रमेश कटारा भील नि.ग्राम केसरपुरा हा.मु.मोरझर
  3. सावरा उर्फ श्यामलाल डोडीयार भील नि.ग्राम मोरझर
  4. रामा उर्फ रामलाल पिता कैलाश मईड़ा भील नि.ग्राम कलवानी

फरार आरोपी –      

  1. मुकेश पिता रमेश कटारा भील नि.ग्राम केसरपुरा हा.मु.मोरझर
  2. जितेन्द्र उर्फ जितु पिता शिवकुमार डिंडोर भील नि.ग्राम कोटड़ा
  3. कालु पिता कैलाश मईड़ा भील नि.ग्राम कलवानी
  4. विक्रम पिता जीवन कटारा भील नि.ग्राम कोटड़ा

जप्त मश्रुका

  1. कुल नगदी 51000/- रुपये व
  2. एक काले रंग का बैग जिसमे मोटरयान रसीद की कार्बन की 2
  3. डायरीया व अन्य़ दस्तावेज एवं घटना मे प्रयुक्त हथियार ।
  4. एक बांस का लठ्ठ
  5. एक लोहे की कुल्हाड़ी
  6. एक धारदार फालिया
  7. लौहे धारदार एक तलवार

सराहनीय भूमिका–   

अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने व मश्रुका जप्त करने मे थाना प्रभारी कार्य.निरी.शिवमंगलसिहसेंगर के नेतृत्व मे उनि मनोज पाटीदार ,उनि डी.एस.सोलंकी सउनि मुकुटसिह ,प्र.आर. अनिल मर्सकोले,प्र.आर.लक्ष्मीनारायण, प्र.आर.मुकेश शर्मा ,आर.माखनसिह, आर.दिलीप रावत, आर सतीश परमार, म.आर.टीना शर्मा  व साईबर सेल टीम उ0नि0.अनुराग यादव,प्र.आर. मनमोहन,आर.विपुल,आर. हिम्मत की महती भुमिका रही ।


https://chat.whatsapp.com/KJts0DqjOjWGvkV1AjDzPQ
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े