जानिए किसने कहा कि राजस्व विभाग के दफ्तर बाबुओं के भरोसे न चलाएं, अधिकारियों का हो नियंत्रण….

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, 29 जून 2021/ सामान्यतया आम आदमी को यही लगता है कि राजस्व विभाग के काम बिना दफ्तर के बाबुओं और रीडरों को प्रसन्न किये बिना संभव नहीं है। ये सरकारी दफ्तर इन बाबुओं की रजामंदी और मर्ज़ी से ही चलते है। अन्यथा दफ्तर के अधिकारी तक पहुँचने का मार्ग इनकी टेबल से ही गुजरता है। आम आदमी की इसी पीड़ा को समझते हुए रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए कि आम आदमी को भरोसा होना चाहिए कि राजस्व विभाग के दफ्तर में बिना जुगाड़ के भी उसका काम हो जाएगा। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को कहा कि “आम आदमी का व्यवस्था में विश्वास और भरोसा हो कि बगैर जुगाड़ के उसका काम हो जाएगा। राजस्व अधिकारी का दफ्तर उसका बाबू अथवा रीडर नहीं चलाएं बल्कि अधिकारी का कंट्रोल रहे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि हम आम आदमी की भलाई के लिए नियुक्त किए गए हैं।” आशा है कि कलेक्टर की इस हिदायत के बाद अब बगैर जुगाड़ और बिना बाबू – अधिकारी को प्रसन्न किये भी आम आदमी का कार्य सम्पन्न हो सकेंगे। क्योंकि सरकारी दफ्तर में कैसे काम करवाए जाते है इसको सभी लोग भली भांति जानते समझते है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की भी समीक्षा की।


https://chat.whatsapp.com/KJts0DqjOjWGvkV1AjDzPQ
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े