रतलाम शहर के लगभग सभी वार्ड में वैक्‍सीनेशन व्यवस्था, 1 जुलाई को 37 हजार लोगों का होंगा कोविड वैक्‍सीनेशन…. 

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

रतलाम 30 जून 2021/ 1 जुलाई को रतलाम शहर के लगभग सभी वार्डो में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। वैक्सीनेशन करवाने वाले अपने क्षेत्र में ही उपस्थित रहें ताकि अनावश्यक भीड़ न हों।

एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत ने बताया कि वैक्सीनेशन करवाने के लिए आन लाइन बुकिंग आवश्यक नहीं है, बगैर बुकिंग के भी टीका लगेगा, परन्तु जिन लोगों ने जुलाई के वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करवाई है, वे वैक्सीनेशन सेंटर पर अनिवार्यत: प्रातः 10:00 बजे पहुंचे। स्लॉट बुकिंग में उन्हें वैक्सीनेशन के लिए चाहे जो समय दिया गया हो लेकिन उन्हें सेंटर पर प्रातः 10:00 बजे अनिवार्यतः पहुंचना है अन्यथा उनकी स्लॉट बुकिंग कैंसिल मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल नंबर द्वारा वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन किया जाना है वह मोबाइल भी अपने साथ लेकर आए ताकि ओटीपी की जानकारी ली जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति एवं दिव्यांग के लिए ओल्ड कलेक्ट्रेट में पहले डोज की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है। जिन व्यक्तियों को पहला डोज लगवाना है और जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है अथवा दिव्यांग हैं वे पुराने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।

रतलाम जिले में 1  जुलाई को 37 हजार लोगों का कोविड वैक्‍सीनेशन किया जाएगा 

रतलाम 30 जून 2021/ रतलाम जिले में गुरूवार 1  जुलाई को कोविड वैक्‍सीनेशन महा अभियान के दौरान 37 हजार लोगों का कोविड वैक्‍सीनेशन  किया जाएगा। इस दौरान रतलाम शहर के लगभग हरेक वार्ड में वैक्‍सीनेशन व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि रतलाम शहर में रामकला सभागृह लक्ष्‍मणपुरा, मार्निंग स्‍टार स्‍कूल इन्‍द्रा नगर, गुरू रामदास पब्लिक स्‍कूल विनोबा  नगर, संत नामदेव पब्लिक स्‍कूल विनोबा नगर, बोधि इंटरनेशनल स्‍कूल डोंगरे नगर, श्री साईं अकादमी अस्‍सी फीट रोड, सिद्वेश्‍वर वाटिका सिखवाल नगर, आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय सागोद रोड, शांति निकेतन टाटा नगर, सरस्‍वती स्‍कूल अमृत सागर, मानस भवन मोती नगर, ज्‍योति कान्‍वेंट स्‍कूल बालाजी नगर, सब्‍जी फरोश जमातखाना, सगरवंशी माली समाज धर्मशाला मालीकुआं, जमातखाना शेरानीपुरा, मांगलिक भवन दिलीप नगर, कम्‍युनिटी हॉल मिडटाउन प्रताप नगर, काजीखाना मस्जिद जावरा रोड, लायंस हॉल पावर हाउस रोड, रंगोली मेरिज हॉल गीता मंदिर रोड, कालिका माता सभागृह कालिका मंदिर, माहेश्‍वरी भवन कसेरा बाजार, महाकाल धर्मशाला खान बावडी, मदरसा तालिमुन कुरान हाट रोड, सूरज हॉल वेद व्‍यास कॉलोनी, रेल्‍वे हास्पिटल घटला कॉलोनी, इप्का डेयरी फार्म मऊ-नीमच रोड पर कोविशील्‍ड का टीकाकरण किया जाएगा।    

नया कलेक्‍टोरेट मऊ-नीमच रोड केंद्र केवल शासकीय कर्मचारियों के लिए आरक्षित केन्‍द्र रहेगा। आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस दो बत्‍ती रोड, कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी, जैन काश्‍यप सभागृह सागोद रोड एवं लोकेन्‍द्र टॉकीज के केन्‍द्र पर कोविशील्‍ड का केवल दूसरा वैक्‍सीन लगाया जाएगा जिन लोगों को कोविशील्‍ड का पहला टीका लगवाकर 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं वे सभी सीधे उपस्थित होकर अपने जन्‍म दिनांक वाले आईडी के आधार पर सीधे वैक्‍सीनेशन करवा सकते हैं। पुराना कलेक्‍टोरेट वैक्‍सीनेशन केन्‍द्र केवल सीनियर सीटीजन एवं दिव्‍यांगजनों के लिए आरक्षित केन्‍द्र रहेगा। रतलाम शहर का जिला न्‍यायालय परिसर में विशेष आरक्षित केन्‍द्र के रूप में वैक्‍सीनेशन केंद्र रहेगा। शेष केंद्र विकासखंड एवं ग्रामीण स्‍तर पर रहेंगे। 


https://chat.whatsapp.com/KJts0DqjOjWGvkV1AjDzPQ
न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े