कलेक्टर के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर हो रही है वृद्धि, लेकिन निजी प्रैक्टिस पर कोई लगाम नहीं….

0

News by – नीरज बरमेचा

कलेक्टर के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है, लेकिन जिला चिकित्सालय, एम सी एच, बाल चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज सभी जगह के चिकित्सक बिंदास होकर शासकीय चिकित्सालयों में कम और निजी चिकित्सालयों में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है| इनके आला अधिकारी भी देखी की अनदेखी कर रहे है| सभी शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सको का उपलब्ध नहीं होना, शासकीय चिकित्सालयों से निजी चिकित्सालयों में मरीजो को बुलाना यह सब एक आम सी बात हो गयी है| सिर्फ कुछ चिकित्सको को यदि छोड़ दिया जाय तो शासकीय चिकित्सक सिर्फ तनख्वाह सरकार से ले रहे है और काम निजी चिकित्सालयों के लिए कर रहे है| नये कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अभी इस और अपना कोई सकारात्मक रुझान नहीं दिखाया है| 

अभी मेडिकल कॉलेज का तो चिकित्सालय पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है, उसके पहले से ही कई चिकित्सक सुबह से लेकर रात तक निजी अस्पतालों में अपना अड्डा बना कर बैठे हुए है| ऐसे में किसी पर कोई रोक टोक नहीं है| ऐसे कई चिकित्सक सरकारी खजाना खाली करने में और अपना खजाना निजी प्रैक्टिस से भरने में लगे हुए है|          

रतलाम 29 जुलाई 2021/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाकर आने वाले समय में इन सुविधाओं में और अधिक विस्तार किए जाने के प्रयास जारी हैं ।

जिले में वर्तमान में कुल बैड संख्या 1029 उपलब्ध है। आईसीयू वेंटीलेटर 58, एचडीयू 221, ऑक्सीजन बेड 420 तथा बिना ऑक्सीजन बेड 330 की उपलब्धता बनी हुई है। इनमें चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में कुल 550 बेड, 56 आईसीयू वेंटीलेटर, 172 एचडीयू, 120 ऑक्सीजन तथा 202 बिना ऑक्सीजन के बेड उपलब्ध है। इसके साथ ही रेलवे हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय रतलाम, सिविल हॉस्पिटल जावरा सहित कोविड केयर सेंटर एवं अशासकीय संस्थाओं में भी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|