माधव कृषि सेवा केंद्र का उर्वरक लाइसेंस निलंबित

0

News by – नीरज बरमेचा

रतलाम 16 अगस्त 2021/ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धाराओं का उल्लंघन करने के फल स्वरुप मैसर्स माधव कृषि सेवा केंद्र बेड़दा रोड, सरवन का उर्वरक लाइसेंस अन्य आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है।

लाइसेंस अथॉरिटी एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि उक्त फर्म का 25 जून 2021 को निरीक्षण किया गया था ।निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था किंतु संबंधित द्वारा उसका कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया । मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने, उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश तथा पंजीयन प्रमाण पत्र की शर्तों का उल्लंघन करने, फर्म के नाम का बोर्ड नहीं लगाने, उर्वरक की भाव सूची, स्टॉक सूची पूर्ण न होने के फलस्वरुप उक्त कार्रवाई की गई है।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|