शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का कायाकल्प अभियान के लिए असिस्‍मेंट किया गया

0

News by – नीरज बरमेचा

रतलाम 18 अगस्त 2021/ कायाकल्‍प अभियान के अंतर्गत शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का उन्‍नयन कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की गुणवत्‍ता में सुधार किया जाता है । इस क्रम में रतलाम शहर के तीन शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों टीआईटी रोड,  हाकिमवाडा और दिलीपनगर का असिस्‍मेंट किया गया।

असिस्‍मेंट दल में डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी , डीपीएम डॉ. अजहर अली तथा मालती विजवल स्‍टाफ नर्स सम्मिलित रहे। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं का कायाकल्‍प अभियान में चयन के लिए लगभग 80 अंक प्राप्‍त होना अपेक्षित है, यदि संस्‍था को अपेक्षित अंक प्राप्‍त होते है तो स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी की गुणवत्‍ता में सुधार हो सकेगा तथा संस्‍थाओं का उन्‍नयन होगा। इस अवसर पर एपीएम नईम खान एवं संस्‍थाओं के चिकित्‍सक एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|