18 अगस्‍त बुधवार को रतलाम जिले के 52 केंद्रों पर कोविड ववैक्‍सीनेशन किया जाएगा

0

News by – नीरज बरमेचा

रतलाम दिनांक 17 अगस्‍त 2021 । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बुधवार को आलोट के अंबेडकर भवन आलोट , कम्‍युनिटी हॉल ताल , ग्राम तालोद , पुलिस चौकी के सामने खारवाकलां , ग्राम किशनगढ , ग्राम भैंसाना ग्राम लसुडिया जंगली , ग्राम कानडिया ग्राम नारायणगढ में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुरा , चंद्रगढ झोली , संदला , बिन्‍टी , रूपापाडा , नायन , सदेडा , घटलिया , डाबरी में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

जावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धतरावदा , गोंदीशंकर , लसुडियाजंगली , सरसी , बडावदा , लालाखेडा , हुसैन टेकरी , रिंगनोद , ढोढर , प्राथमिक विद्यालय उंटखाना , आयुर्वेदिक हास्पिटल जावरा , अंबेडकर भवन जावरा , नगरपालिका टाउन हॉल 1 , पर कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

पिपलोदा क्षेत्र के पंचायत भवन चौरासी बडायला , नवीन स्‍कूल भवन मामटखेडा , हसनपालिया , मावता , प्राथमिक विद्यालय पंचेवा , में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रिंगनिया , कुआझागर , पल्‍सोडी , प्रीतमनगर में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम शहरी क्षेत्र में कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी और काश्‍यप सभागृह सागोद रोड पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा । न्‍यू कलेक्‍टोरेट केंद्र पर विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों का कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

रतलाम शहर के आफिसर्स क्‍लब डीआरएम आफिस दो बत्‍ती रोड केन्‍द्र पर कोवैक्‍सीन के दूसरे डोज का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

सैलाना क्षेत्र के शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्‍कूल सैलाना , ग्राम पंचायत सेमलखेडा , नारायणगढ , बायडी , इंद्रावल खुर्द , प्राथमिक विफालय पडाव , बोरदा और सांसर में कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|