निजी और सरकारी स्‍कूलों में प्रारंभिक पीरियड में डेंगू सं बचाव हेतु स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा देना अनिवार्य

0

News By – नीरज बरमेचा

कलेक्‍टर कुमार पुरूषोत्‍तम ने बैठक के दौरान जिले के सहायक संचालक स्‍कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि आगामी 7 दिन तक जिले के सभी सरकारी और प्रायवेट स्‍कूलों में प्रार्थना सत्र के बाद पहले पीरियड में बच्‍चों को डेंगू से बचाव हेतु स्‍कूली शिक्षकों द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा दी जाए जिसमें डेंगू से बचाव के तरीको की जानकारी विस्‍तार से दी जाए । विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद अपने परिवार जनों को डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देंगे । सभी आमजन अपने घरों के आसपास पानी इकटठा ना होने दें। गमलों में भरे पानी को खाली करें एवं छत पर पानी बिल्‍कुल इकटठा ना होने दें। डेंगू का मच्‍छर रूके हुए पानी में पनपता है। घरों के आसपास यदि पुराने टायर आदि हों तो उनको तत्‍काल हटा देना चाहिए। कोई भी बुखार होने पर अपने नजदीकि सरकारी अस्‍पताल में जॉच उपचार कराऐं


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|