15 दिन से ज्यादा की खांसी होने पर तत्काल जांच कराएं…..

0

News by – नीरज बरमेचा

टी बी उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
रतलाम दिनाँक 11 अगस्त 2021।
राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम जिला रतलाम के तहत जिला टीबी फोरम एवं बहु- क्षेत्रीय सहयोग गतिविधि बैठक कलेक्टर कुमार पुरषोतम, की अध्यक्षता मे नवीन कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित हूईं । बैठक में डॉ. प्रभाकर ननावरे सीएमएचओ रतलाम, डॉ. निलेश वाधवानी, रतलाम हॉस्पिटल, डॉ. कमल नयन प्राध्यापक जीएमसी, डॉ. योगेश नीखरा डीटीओ, डॉ. अजहर अली डीपीएम तथा डॉ. निधी सांखला, कार्यक्रम सलाहकार विश्वी संगठन संभाग उज्जैंन से एवं फोरम के टीबी चेम्पीयन रामनारायण शर्मा, हेमन्त मूणत उद्योग शाखा, गैर शासकीय संस्थान टीआई से अपूर्व शर्मा, समिक्षा से रियासत खॉन , विहान से ममता दायमा, तथा मीडिया सेक्टर आकाशवाणी से अदिति मिश्रा उपस्थित रहे ।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

डॉ. योगेश नीखरा डीटीओ द्वारा बैठक का मुख्य उद्देश्य समुदाय एवं क्षय रोगी के मध्य स्वास्थ्य प्रणाली का सेतु रूप तैयार कर, जिले के समस्त विभाग प्रमुखो से क्षय मुक्त भारत के लक्ष्य 2025 को पूरा करने के लिए निवेदन एवं सहयोग की अपेक्षा कर बताया कि अधिकांशतः क्षय रोग की गंभीरता को न समझ कर, उपचार में देरी की लापरवाही मरीज के लिए घातक होती है । कार्यक्रम के रिसेन्ट अपडेट पर डॉ. निधी सांखला, कार्यक्रम सलाहाकार द्वारा पीपीटी के माध्यम से बताया गया । कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गए कि दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को नगर पालिका निगम में कार्यरत समस्त कर्मचारियो हेतु एक केम्प का आयोजन किया जावे साथ ही केम्प की प्रक्रिया को निरन्तर करे । ईट भटटों, उद्योगो आदि स्थानों पर केम्प करे, आशा आंगनवाडी कार्यकताओ के साथ जिले के समस्त सीएचओ को प्रशिक्षित करे तथा ग्रामो से टीबी सस्पेक्ट की तत्काल जॉच करे और उपचार करें । सी एम एच ओ डॉ ननावरे ने समस्त मनोनित सदस्यों का आभार माना ।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

 


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|