पटवारी ने राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर भूमि अन्य लोगों के नाम कर दी, पटवारी सहित 10 व्यक्तियों के विरुद्ध FIR…..

0

News by – नीरज बरमेचा 

रतलाम 14 अक्टूबर 2021/ जिले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित करके सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस तारतम्य में जिले के आलोट तहसील में एक पटवारी द्वारा राजस्व अभिलेखों में हेरफेर करके भूमि को अन्य व्यक्तियों के नाम कर देने के प्रकरण में एक्शन लिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी सहित 10 व्यक्तियों के विरुद्ध बरखेड़ाकला थाने में एफआइआर कराई गई है। साथ ही पटवारी को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित की जा रही है।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

आलोट एसडीएम राजेश शुक्ला ने बताया कि तहसील ताल के ग्राम सूरजनाकेलुखेड़ा एवं शमीमाबाद के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी कि हल्का पटवारी गोवर्धनलाल ओहरी द्वारा शासकीय अभिलेख में कृषकों की भूमि को बिना सक्षम अधिकारी के आदेश एवं बगैर विक्रय के अन्य लोगों के नाम कर दिया है। जिन व्यक्तियों के नाम भूमि हुई है उनके द्वारा बैंकों से लोन तथा केसीसी प्राप्त कर लिए गए हैं।

शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार ताल आलोट तथा राजस्व निरीक्षक ताल आलोट के नेतृत्व में गठित दल द्वारा की गई जांच में शिकायत को सही पाया गया है। इस पर कलेक्टर द्वारा पटवारी को निलंबित किया जाकर उसके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित की जा रही है तथा उसके सहित अन्य व्यक्तियों रामेश्वर पाटीदार, रवि श्रीवास्तव, जगदीश, समरथश्यामाबाई, कालूलाल, राजेंद्रसिंह, जानी भाई के विरुद्ध बरखेड़ाकला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।



न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|