मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम बरबड विधायक सभागृह पर 13 नवम्बर को

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 12 नवम्बर 2021/ डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेस भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वाधान में जिले के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मेगा क्रेडिट आउटरीच कैम्प का आयोजन 13 नवंबर शनिवार को प्रातः 12:00 बजे विधायक सभागृह बऱबड पर किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, विशेष अतिथि विधायक चैतन्य काश्यप, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एम.वी. राव एवं आंचलिक कार्यालय भोपाल के फील्ड महाप्रबंधक एस.डी. माहुरकर, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी रहेंगे।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सेन्ट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर रामकृष्ण नायक भी उपस्थित रहेंगे। कैंप में जिले में स्थित समस्त सरकारी एवं निजी बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया ने दी।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|