वैक्सीन द्वारा रोके जाने वाली बीमारियों के संबंध में कार्यशाला संपन्न

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 13 नवम्बर 2021/ डब्ल्यूएचओ के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान वैक्सीन के उपयोग से बचाव की जाने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज ने मीजल्स, रूबेला डिप्थीरिया, परट्यूसिस और नियोनेटल टिटनस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

उन्होंने बताया कि पोलियो सहित मीजल्स, रूबेला डिप्थीरिया, परट्यूसिस और नियोनेटल टेटनस केस के मामलों पर स्वास्थ विभाग द्वारा निगरानी रखी जाए एवं लक्षणयुक्त मरीजों का तत्काल जांच कर उपचार किया जाए ताकि बच्चों में होने वाली बीमारियों के आउटब्रेक को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि शिशु जन्म से लेकर 16 वर्ष की आयु तक बच्चों का सभी प्रकार के टीके निर्धारित समय पर लगाए जाना चाहिए ताकि बच्चों में होने वाली बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। 

कार्यशाला के दौरान बीमारियों के चिन्ह लक्षण,  सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया, सर्विलेंस किए जाने हेतु रिपोर्टिंग के प्रपत्र, बीमारियों के पूर्ण उपचार तक की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, डब्ल्यूएचओ के सहायक विवेक राठौर, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्वेता बागड़ी, सरला वर्मा, नीलेश चौहान,  समस्त विकासखंड के बीएमओ, बीपीएम बीसीएम, बीईई तथा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|