गाड़ी संख्‍या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट युवा एक्‍सप्रेस पूर्ण आरक्षित रूप में चलेगी

0

News By – नीरज बरमेचा 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट युवा एक्‍सप्रेस का पुन: परिचालन पूर्ण आरक्षित रूप में किया जाएगा।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा बान्‍द्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन के मध्‍य सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट युवा एक्‍सप्रेस, 26 नवम्‍बर, 2021 से अगली सूचना तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(01.50/01.53 शनिवार) होते हुए प्रति शनिवार को 10.15 बजे निजामुद्दीन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 12248 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट युवा एक्‍सप्रेस, 27 नवम्‍बर, 2021 से अगली सूचना तक, निजामुद्दीन से प्रति शनिवार को 16.30 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(00.15/00.18, रविवार) होते हुए प्रति रविवार को 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
 
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
 
इस ट्रेन में 10 सेकंड एसी एवं 06 एसी चेयरकार  के कोच रहेंगे।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|