जीआई टेग के जल्द क्रियान्वयन से मिलेगी रतलामी सेंव को नई ऊॅचाईयां – विधायक काश्यप

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 20 नवम्बर 2021। रतलामी सेंव को मिले जीआई टेग के क्रियान्वयन हेतु एक बैठक हुई। इसमें विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलामी सेंव को जीआईटेग मिलना गौरव की बात है। इसके जल्द क्रियान्वयन से रतलामी सेंव को नई ऊॅंचाईयां मिलेगी और रतलाम का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित होगा।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

बैठक में विधायक काश्यप के साथ सीआईआई (कांफेडरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्री) के उपसंचालक एवं मध्यप्रदेश के प्रमुख अनिल कुमार पाण्डे, रतलाम नमकीन मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र गांधी, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि रतलामी सेंव को रतलाम नमकीन मण्डल के अध्यक्ष शैलेन्द्र गांधी की मेहनत एवं निरंतर किए गए प्रयासों से जीआई टेग मिला है। इसमें सीआईआई प्रमुख अनिल कुमार पाण्डे का काफी सहयोग रहा है।

बैठक में रतलामी सेंव को जीआई टेग मिलने के बाद एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने और जीआई टेग के मापदण्डों के अनुसार रतलामी सेंव को सर्वत्र उपलब्ध करवाने पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा में जल्द ही नमकीन उत्पादकों से चर्चा कर जीआई टेग की मार्किंग के उपयोग के संदर्भ में योजना बनाने एवं रतलामी सेंव पर जल्द से जल्द जीआई टेग का उपयोग आरंभ करने पर जोर दिया गया। इससे देश-विदेशों में रतलाम के नाम की ख्याति फैलेगी।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|