जिला न्यायालय के लिए खाराखेड़ी में दी जाए जमीन, बंजली-नँदलई में आवंटित भूमि को करे निरस्त

0

News By – नीरज बरमेचा 

  • जिला अभिभाषक संघ की मांग 
  • सत्र न्यायाधीश को सौंपा ज्ञापन 

रतलाम,9 दिसंबर| जिला अभिभाषक संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया| मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में जिला न्यायालय का नया भवन खाराखेड़ी में बनाने और ग्राम बंजली-नँदलई में आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की गई| अभिभाषकों का नेतृत्व संघ अध्यक्ष अभय शर्मा एवं सचिव विकास पुरोहित ने किया |


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

ज्ञापन में बताया गया कि अप्रैल 2017 में तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कलेक्टर को पत्र लिखकर न्यायालय भवन हेतु भूमि आवंटित करने को कहा था| तत्कालीन कलेक्टर ने भूमाफियाओं से मिलकर और अभिभाषक संघ को विश्वास में लिए बग़ैर मात्र बंजली-नँदलई में ही भूमि उपलब्ध होना बताया| तत्कालीन सत्र न्यायाधीश की मांग पर तत्कालीन कलेक्टर ने भूमि आवंटन कर दिया| 

अभिभाषक संघ ने बताया कि वर्तमान जिला न्यायालय भवन और रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि से बंजली में प्रस्तावित भवन की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है| इससे वहाँ आने-जाने में बहुत असुविधा होगी | अधिवक्ताओं को राजस्व न्यायालय कलेक्टोरेट, तहसील कार्यालय एवं  अनुविभागीय कार्यालय सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में भी जाना  पड़ता है| ये सभी कार्यालय एक लाइन में है| इनसे प्रस्तावित् न्यायालय भवन की दूरी 11 किलोमीटर है, जिससे अभिभाषको को काफ़ी परेशानी उठाना पड़ेगी| उक्त आवंटित भूमि किसी भी प्रकार से सुविधाजनक नहीं है| खाराखेड़ी में नवीन प्रस्तावित स्थल से सभी कार्यालय मात्र तीन किलोमीटर दूर है| ग्राम खाराखेड़ी में आगामी 50 वर्षों को दृष्टिगत रखते हुए जिला न्यायालय,कुटुंब न्यायालय श्रम  न्यायालय एवं न्यायाधीशगण  के निवास का निर्माण किया जा सकता है| यह स्थान बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन से  4 किलोमीटर दूर है ,इससे अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों दोनों को असुविधा नहीं होगी | इस दौरान जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना,सहसचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुभव उपाध्याय सहित अभिभाषक निर्मल कटारिया,सुभाष  उपाध्याय,अमीन ख़ान,घनश्याम लश्करी ,सुनील पारीख, सरवर अली जैदी   पंकज बिलाला, वीरेंद्र पाटीदार ,सर्वेश बड़गुजर , मनमोहन दवेसर , दीपक तिवारी ,राकेश गुप्ता,हेमंत शर्मा एवं अरुण त्रिपाठी,रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे |


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|