नई शिक्षा नीति के ‌क्रियान्वयन के‌ लिए टास्क फोर्स का‌ गठन

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम ,23 दिसंबर  । उच्च शिक्षा मंत्री  मोहन यादव ने आज विधानसभा में विधायक चेतन्य काश्यप को‌‌ बताया कि मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर अधिनियम 14 ए व 14  बी जारी किया गया है । रतलाम के शासकीय महाविद्यालय के लिए अधिनियम 14 बी के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।

न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

मंत्री ने‌ यह जानकारी भी दी कि आयुक्त की अध्यक्षता में समन्वय प्रकोष्ठ भी बनाया गया है । राज्य,संभाग और जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी आयोजित हो चुकी है। महाविद्यालय स्तर पर प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं भी आयोजित हो चुकी है । क्रेन्द्रीय‌‌ अध्ययन मंडल द्वारा 1000 से अधिक आनलाईन  बैठक कर 85 विषयों के पाठ्यक्रमों का निर्माण भी किया जा चुका है ।