जावरा में सिटी स्केन की सुविधा शीघ्र शुरू हो- विधायक डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री से कहा….

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम/2 दिसम्बर 21/कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।जिले के सबसे बड़े केंद्र जावरा में सिटी स्केन मशीन प्रदाय की जाना आवश्यक है।छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था हो।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|

उक्त सुझाव जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुए दिए।मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश को सम्बोधित कर जिला स्तरीय क्राइसेस समिति के सदस्यों से चर्चा की।

रतलाम एन आईं सी पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में विधायक डॉ पांडेय के अलावा जिलाधीश कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी,अपर कलेक्टर एम एल आर्य,सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े,सीएचएमओ डॉ प्रभाकर ननावरे, डीन मेडिकल कालेज डॉ जितेंद्र गुप्ता,समिति सदस्य गोविंद काकानी सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।विधायक डॉ पांडेय ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला स्तरीय क्राइसेस कमेटी की बैठक एक दिन पूर्व कर ली,जिसमे बच्चों के वेक्सिनेशन व कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी पर चर्चा की गई।वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू की जाए।सिटी स्केन मशीन रतलाम जिले में आ गई है,लेकिन जावरा जिले का बड़ा केंद्र है,जहां पिपलोदा,आलोट,ताल ,बड़ावदा,के अलावा नागदा व खाचरौद से भी मरीज यहां आते है,इसलिए जावरा में सिटी स्केन मशीन उपलब्ध कराई जाए।जिस पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि जावरा को सिटी स्केन मशीन जरूर दी जाएगी।

ये मशीन विदेश से आती हैं इसलिए उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएगी।डॉ पांडेय ने रतलाम को प्रदाय सिटी स्केन मशीन को अधिक फ़िल्म वाली तकनीक से जोड़ा जाए।इसके पूर्व मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ गई है।दुनिया भर के साथ प्रदेश में भी केस बढ़ रहे है।आपने 3 दिसम्बर से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के वेक्सिनेशन को जोरशोर से क्रियान्वित करने पर जोर दिया।


न्यूज़ इंडिया 365 के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे।
आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रों साथियों को भी जोड़े|