परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, तहसीलदार गोपाल सोनी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

0

News By – नीरज बरमेचा (93028 24420)

रतलाम, १२ जनवरी। जावरा में अभिभाषक के साथ चेंबर में घुसकर मारपीट की घटना के विरोध में जिला अभिभाषक संघ ने तहसीलदार गोपाल सोनी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए न्यायालय परिसर में सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग की गई है। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अभय शर्मा ने बताया कि १० जनवरी को जावरा में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ईरशाद अख्तर मेव उनके पुत्र परवेज मेव के साथ न्यायालय परिसर स्थित चेंबर में ४-5 लोगों ने गंभीर मारपीट की। इससे अभिभाषकों में रोष है। पुलिस को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। लेकिन यह एक्ट लागू नहीं हो सका है। इससे ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने अपराधियों के मन में भय उत्पन्न करने के लिए ज्ञापन में शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं जावरा में मारपीट करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना एवं सचिव विकास पुरोहित उपस्थित थे।

https://chat.whatsapp.com/DwTbFdh70V266oFtIe6H3v

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|



https://chat.whatsapp.com/DwTbFdh70V266oFtIe6H3v

न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का रतलामी फीवर के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने और महत्वपूर्ण समाचारो के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए, ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

आप स्वयं जुड़े और अपने मित्रो साथियों को भी जोड़े|